मुजफ्फरनगर। जनपद में गन्ने के खेत में अर्धनग्न अवस्था में युवक का शव (Dead Body) मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मृतक के परिजनों का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या (Murder) की गई है।
यह मामला मुजफ्फरनगर के तितावी थाना क्षेत्र के नगला पिथौरा गांव का है। जहां पर शनिवार दोपहर के समय गांव के ही रहने वाले 33 साल के प्रदीप उर्फ सोनू का शव अर्धनग्न अवस्था में गन्ने के खेत में पड़ा था। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
रेप पीड़िता मर्डर केस में खुलासा, पति ने जलाकर की थी हत्या
हत्या को लेकर मृतक के चचेरे भाई अंकित का आरोप है कि गांव के एक परिवार से उसकी पुरानी रंजिश है। जिसे लेकर इस हत्या को अंजाम दिया गया। अंकित ने बताया कि उसका भाई कुछ साल पहले बलात्कार के मामले में जेल भी गया था। लेकिन 2 साल पहले ही वो जमानत पर जेल से बाहर आया था।
परिवार के सदस्यों का कहना है कि शनिवार सुबह सोनू उस महिला से मिलने गया था। जिसने उस पर रेप का आरोप लगाया था। आरोप है कि इसके बाद आरोपी पक्ष लाठी-डंडे लेकर सोनू के घर पहुंचा था। उन्हें देखकर सोनू घर से फरार हो गया था। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि रास्ते में कहीं घेरकर उसकी हत्या की गई और शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया।
रेप पीड़िता की हालत बिगड़ी, भाजपा विधायक ने मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती
इस मामले पर पुलिस का कहना है कि गन्ने के खेत में प्रदीप नाम के युवक का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक मृतक के परिवार की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। जैसी ही शिकायत मिलेगी उस पर कार्रवाई की जाएगी।