दरभंगा। बिहार में दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के अरघा गांव में मंगलवार को पति ने कुदाल से काटकर पत्नी की हत्या (Murder) कर दी और इसके बाद स्वयं फंदे से लटक कर जान दे दी।
अनुमंडल पुलिस अधिकारी (बिरौल) मनीष चन्द्र चौधरी ने यहां बताया कि पारिवारिक कारणों को लेकर अरघा गांव में कुशो मंडल उर्फ़ कुसुम लाल मण्डल (55) और उनकी पत्नी विमला देवी (50) के बीच विवाद हुआ। इसके बाद कुशो ने कुदाल से अपनी पत्नी बिमला को काट डाला। जब तक लोग जुटते उससे पहले वह अपने घर के एक कमरे में जाकर फंदे से लटक गया। घटनास्थल पर पल भर में ही पति-पत्नी की मौत हो गई।
श्री चौधरी ने बताया की घटना के वक़्त घर में पति-पत्नी ही थे। मृतक के दो पुत्र है जिनमे बड़ा पुत्र बिहार पुलिस का जवान है और सीतामढ़ी ज़िला में कार्यरत है। छोटा बेटा समस्तीपुर में पढ़ाई करता है ।
इस बीच बिरौल थाना के थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश झा ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए डी एम सी एच भेजा जा रहा है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।