झांसी। पूंछ थाना क्षेत्र में धारदार हथियार से वार कर महिला की हत्या (Murder) से सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया। घटना की वजह घरेलू विवाद को बताया जा रहा है।
पूंछ के ग्राम ढेरी निवासी कालका रायकवार मजदूरी करता है। शुक्रवार को उसकी पत्नी कमला (29) घर पर थी, तभी किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद में कमला के सिर में कुल्हाड़ी से गम्भीर चोट लगी, जिससे वह मौके पर अचेत होकर गिर पड़ी।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और महिला को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ससुर ने बेटी कमला की जमीन के विवाद में पति व ससुरालीजनों द्वारा हत्या (Murder) करने का आरोप लगाया।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि घर पर मृतका का पति शराब के नशे में धुत पाया गया है, उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए घटना की छानबीन की जा रही है।









