मेरठ। मवाना कस्बे में बुधवार को एक महिला की गला रेतकर हत्या (Murder) कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। महिला का शव (dead body) उसके कमरे से बरामद हुआ।
मवाना कस्बे के मोहल्ला काबली गेट निवासी महिला राजरानी अपने परिवार के साथ रहती थी। मंगलवार की रात को राजरानी अपने मकान के ग्राउंड फ्लोर पर कमरे में सोई थी। बुधवार को जब राजरानी नहीं उठी तो उसकी पुत्रवधू लक्ष्मी ने जाकर देखा तो कमरे से खून निकलता दिखाई दिया। उसका शोर सुनकर परिजन और आसपास के लोग इकट्ठा हो गए तो राजरानी मृत अवस्था में मिली। सूचना पर मवाना पुलिस मौके पर पहुंची।
उप निरीक्षक भीमप्रकाश ने मौके पर जांच की तो पाया कि गला रेत कर महिला की हत्या की गई है। शव के पास में साग काटने की दरांती पड़ी मिली। इंस्पेक्टर मवाना विष्णु कौशिक ने बताया कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला गया।
महिला के पति रोडवेज में नौकरी करते थे। उनके निधन के बाद पुत्र कृष्ण को रोडवेज में नौकरी मिल गई। राजरानी के 01 पुत्र और 05 पुत्रियां हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है।