फिरोजाबाद। रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को एक युवक का शव कोठरी में पड़ा मिला। युवक की ईट से कुचकर हत्या (Murder) की गई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर मृतक युवक की प्रेमिका सहित छह लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
मामला थाना रामगढ़ से जुड़ा हुआ है, जहां रविदास नगर निवासी विजय (25) का शव शनिवार को लोगों ने मौहल्ले से ही कुछ दूर नई आबादी क्षेत्र में बनी कोठरी में पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। जानकारी पर परिवार के साथ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा।
सूचना पर सीओ सिटी अभिषेक श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया है। डॉग स्क्वायड एवं फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किए। मृतक के पिता अशोक कुमार का आरोप है कि विजय के पड़ोस में रहने वाली युवती से प्रेम संबंध थे। तीन साल तक युवती विजय के साथ रही। एक साल पहले युवती विजय को छोड़ क्षेत्र के एक अन्य युवक के साथ रहने लगी।
आरोप है कि शुक्रवार की रात्रि युवती ने फोन कर विजय को बुलाया और फिर शराब पिलाकर उसकी ईंटों से कुचलकर हत्या करने के बाद शव को कोठरी में फेंक दिया। पिता अशोक की तहरीर पर पुलिस ने युवती सहित छह लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष रामगढ़ हरवेन्द्र मिश्रा का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्जकर मामले की जांच की जा रही है।