फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के मामले में, मक्का की रखवाली कर रहे युवक की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी और अज्ञात हत्यारे फरार हो गए।
पुलिस ने शनिवार को प्रथम दृष्टया बताया कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला बहादुर का निवासी सनोज (25) का प्रेम प्रसंग किसी लड़की के साथ चल रहा था।
इसी प्रेम प्रसंग के दौरान शुक्रवार -शनिवार रात्रि में गांव से कुछ दूर पर मक्का के खेत की रखवाली कर रहे, सनोज की किन्हीं अज्ञात हत्यारों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की तथा मतृक युवक के शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल फतेहगढ़ भेज दिया ।