लखनऊ। मोहनलालगंज इलाके में युवक की चाकू से गोद कर निर्मत हत्या कर दी गई। शुक्रवार सुबह कल्लीपूरब गांव के बाहर खेत में झाडिय़ों के बीच युवक का खून से लथपथ शव बरामद हुआ है। पुलिस को घटना स्थल से कुछ दूरी पर लावारिस हालत में बाइक और हेल्मेट मिला था।
बाइक के नंबर के आधार पर पुलिस ने परिजनों से संपर्क कर मृतक की शिनाख्त बनी गांव निवासी 26 वर्षीय शाहबुद्दीन उर्फ मनीष के रूप में हुई है। हत्या की सूचना मिलते ही डीसीपी दक्षिणी रवि कुमार, एडीसीपी पुर्णेन्दु सिंह, एसीपी दिलीप कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
थाना प्रभारी मोहनलालगंज ने बताया कि शुक्रवार सुबह कल्लीपूरब गांव में खेत में झाडिय़ों के पीछे अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था। शव मिलने की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई। मौके पर स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया। प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई। घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर लावारिस हालत में बाइक खड़ी मिली है, जिस पर हेल्मेट भी टंगा हुआ था। बाइक के नंबर के आधार पर पुलिस ने मृतक के भाई अनीस से संपर्क किया था। बकौल पुलिस अनीस ने बताया कि उसका छोटा भाई शाहबुद्दीन उर्फ मनीष वेल्डिंग व खराद का काम करता था। गुरूवार सुबह वह अपने पिता मीरहसन की बाइक लेकर दुकान गया था। शाम को उसे होने वाली पत्नी हसमतुल निशा के बुलाने पर एक जन्मदिन की पार्टी में जाना था।
गुरूवार देर रात तक शाहबुद्दीन वापस नहीं लौटा था। परिजन शाहबुद्दीन की तलाश में जुटे थे। पुलिस ने बताया कि अज्ञात हत्यारे ने चाकू से गोदकर शाहबुद्दीन की निर्मम हत्या की है। पुलिस कयास लगा रही है कि रंजिश के चलते युवक की निर्मम हत्या की गई है। मृतक का मोबाइल फोन और पर्स नहीं मिला है। घटना स्थल से टूटी हुर्ई दो घडिय़ां बरामद हुई है। पुलिस कयास लगा रही है कि हत्या में दो अधिक लोग शामिल रहे हैं। परिजनों को पुलिस ने हाथ घडिय़ां दिखाई तो उन्होंने मृतक के हाथ घड़ी ना पहनने की बात कही। जिसके बाद पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने के दौरान मृतक व हत्यारों के बीच जान बचाने को लेकर हुये सघंर्ष के दौरान हत्यारों की घडिय़ां हाथ से टूटकर मौके पर गिरने की आंशका भी जतायी है। हालांकि पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर शाहबुद्दीन की होने वाली पत्नी हसमतुल निशां सहित उसके भाईयों अब्दुलाशाह व अबूतालिब पर हत्या का आरोप लगाते हुये लिखित तहरीर दी है। दो अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कुछ दूर जाकर रूका खोजी स्वान
पुलिस के आलाधिकारियों ने गहनता से पड़ताल करने के लिए डाग स्क्वायड सहित फारेंसिक टीम को मौके पर जांच के लिये बुलाया था। घटना स्थल के आस-पास पड़ी चीजें सूंघने के बाद कुछ दूर तक जाने के बाद खोजी स्वान वापस लौट आया। वही फारेंसिक एक्सपर्टो की टीम ने जांच के लिये सैपल भरे। एक्सपर्टों का कहना है कि हत्यारे किसी गाड़ी से आये थे। हत्या करने के बाद हत्यारे पैदल गाड़ी तक गए हैं। जिसके बाद भाग निकले हैं।
आरोपितों को लिया हिरासत में
इंस्पेक्टर कोतवाली मोहनलाल गंज दीनानाथ मिश्रा ने बताया पीडि़त की तहरीर पर होने वाली पत्नी सहित दोनों भाईयों के विरूद्ध हत्या की धारा में नामजद मुकदमा दर्ज कर पुलिस तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। डीसीपी दक्षिणी रवि कुमार ने बताया खराद कारीगर हत्याकांड के खुलासे के लिये जोन की सर्विलांस सेल सहित पुलिस टीमों को लगाया गया है, जल्द ही पूरे हत्याकांड का खुलासा किया जायेगा।
मृतक की 27मई को होनी थी शादी
पिता ने बताया कि बेटे शाहबुद्दीन उर्फ मनीष की शादी की तैयारियों में जुटे परिजनों को उसकी हत्या की सूचना मिली तो घर में कोहराम मच गया। पिता मीरहसन व मांँ कमरजंहा सहित बड़े भाईयों इस्तियाक, शफीक, अनीस, राजू के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। घटनास्थल पर बेटों संग पहुंचे पिता मीरहसन व मां कमरजहां ने बेटे का चाकू से गोदा खून से लतपथ शव देखा तो बिलख पड़े। पिता मीरहसन ने बताया बेटे मनीष की शादी तय थी 27मई को बारात लेकर पीजीआई के एकतानगर में नवाबशाह के घर बारात लेकर जानी थी। मौके पर पहुंचे परिजनों सहित रिश्तेदारों के दिमाग में बस यही बात कौंध रही थी कि मनीष की किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी आखिर उसकी हत्या क्यों कर दी गयी।
प्रेम प्रसंग या लूट के इरादे से हत्या की आंशका
घटना स्थल चीख-चीख कर हत्यारों से काफी देर तक मृतक मनीष से संघर्ष होने की कहानी बयां कर रहा था। मनीष का एक पैर का जूता भी कुछ दूर पर पड़ा था, शव के पास एक खाली थैला व कंघी भी पड़ी होने के साथ हत्यारों की दो टूटी घडिय़ां भी मौके पर पड़ी मिली। जबकि मृतक मनीष का मोबाइल फोन व पैसों से भरा पर्स गायब था। जिससे लूट के इरादे से भी हत्या की आंशका जतायी जा रही है, वही होने वाली ससुराल से कुछ किलोमीटर दूर शव पड़ा मिलना। पत्नी का जन्मदिन में जाने के लिये बुलाना ये सब बाते कहीं ना कहीं प्रेम प्रसंग में रोड़ा बनने पर भी हत्या किये जाने की ओर इशारा कर रहे है। हालांकि पुलिस सभी बिन्दुओं को ध्यान में रखकर गहनता से पूरे मामले की जांच- पड़ताल में जुटी है।