Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तार से युवक का गला काटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

murder

murder

देवरिया जिले के हेतिमपुर से गुजरने वाले एनएच 28 पुल के किनारे मंगलवार को एक अज्ञात युवक का शव मिला। युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है युवक की हत्या में एक पतले तार का प्रयोग किया गया है। इधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

हेतिमपुर से गुजरने वाले एनएच 28 स्थित पुल पर हुई इस वारदात की जानकारी होने पर मंगलवार की सुबह हेतिमपुर में सनसनी फैल गई। हर कोई घटनास्थल पहुंचकर युवक की शिनाख्त में लगा रहा। बावजूद इसके कोई इसकी पहचान नहीं कर सका।

इधर, घटना की जानकारी होने पर हेतिमपुर चौकी पुलिस ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। फिर यहां पुलिस अधिकारियों का जमावड़ा लगने लगा। मौके पर पहुंचे महुआडीह थाना प्रभारी कविंद्रनाथ सिंह, सीओ देवरिया श्रीयश त्रिपाठी, एएसपी देवरिया राजेश कुमार सोनकर, एसओजी टीम देवरिया तथा एसपी देवरिया श्रीपति मिश्र ने बारी-बारी से घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए देवरिया भेजवाया।

एसपी देवरिया श्रीपति मिश्र ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो सका है। हत्या के कारणों की छानबीन शुरू है। प्रथम दृष्टया यह हत्या प्रतीत हो रहा है। हत्यारे का शीघ्र ही पता लगा लिया जाएगा और कार्रवाई को गति दी जाएगी।

Exit mobile version