मेरठ। जनपद के मवाना कस्बे में युवक की हत्या (Murder) करके शव को उसके घर के बाहर फेंक दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
मवाना थाना क्षेत्र के मुबारिकपुर गांव निवासी इंद्रवीर सिंह हरदोई चीनी मिल में गन्ना शिफ्टिंग इंचार्ज है। पांच साल पहले उनका परिवार मवाना कस्बे की प्रेमनगर कॉलोनी में रहने लगा था। इंद्रवीर ने बताया कि सोमवार की रात को उनके बेटे लक्ष्य के मोबाइल पर उसके दोस्त का फोन आया, इसके बाद लक्ष्य घर से बाहर चला गया। काफी समय बीतने के बाद इंद्रवीर की पत्नी ममता ने लक्ष्य के मोबाइल पर फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। इससे परिजन चिंतित हो गए।
उन्होंने लक्ष्य की तलाश शुरू की। रात में ही परिजनों ने लक्ष्य के दोस्त के मोबाइल पर कॉल की तो उसने दस मिनट में घर पहुंचने की बात कही। मंगलवार की अलसुबह घर की घंटी बजने पर उन्होंने दरवाजा खोला तो लक्ष्य चौखट पर पड़ा था और उसके दोस्त भाग रहे थे। आनन-फानन में परिजन लक्ष्य को उठाकर अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल शर्मा ने प्राथमिक जांच में छाती पर चाकू लगने का निशान होने की बात कही। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की जांच में पता चला कि लक्ष्य का तीन दिन पहले कुछ युवकों से झगड़ा हुआ था। एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि परिवार के लोगों ने हत्या की तहरीर दी हैं, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। मोबाइल की सीडीआर निकलवाई जा रही है। जल्दी ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।