Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुशांत सिंह राजपूत की हत्या या फिर आत्महत्या, सीबीआई जल्द करे खुलासा: अनिल देशमुख

अनिल देशमुख Anil Deshmukh

अनिल देशमुख

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच जारी है। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई स्थित अपने आवास पर आत्महत्या कर ली थी।

हालांकि सीबीआई इस मामले की जांच करके यह पता लगाने की कोशिश कर रही थी कि यह आत्महत्या थी या हत्या। अब महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सीबीआई जांच पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि यह आत्महत्या थी या हत्या इसके बारे में सीबीआई ने नहीं बताया है।

जम्मू-कश्मीर व लद्दाख में रात के न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट

अनिल देशमुख ने रविवार को कहा कि जांच शुरू हुए पांच महीने से ज्यादा समय हो गया है, लेकिन सीबीआई ने यह खुलासा नहीं किया है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की हत्या की गई थी या उन्होंने आत्महत्या की थी। मैं सीबीआई से जांच के निष्कर्षों को जल्द से जल्द प्रकट करने का अनुरोध करता हूं।

बता दें कि सुशांत मामले में सीबीआई की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी। याचिका में मामले को लेकर सीबीआई से स्टेटस रिपोर्ट लेने की मांग की गई थी। दिवंगत अभिनेता के मामले की जांच सीबीआई के अलावा ईडी और एनसीबी भी कर रही है। सुशांत मामले में अब तक कुछ साफ नहीं हो पाया है।

 

 

Exit mobile version