Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हत्यारोपी चार ससुरालीजन गिरफ्तार, जंगल से विवाहिता का शव बरामद

murder

murder

फिरोजाबाद थाना मक्खनपुर पुलिस ने मंगलवार को विवाहिता शिवानी के शव को नगला बांस के बीहड से बरामद कर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कार व फावड़ा भी बरामद किया है।

थाना मक्खनपुर प्रभारी महेश सिंह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे तभी उन्होंने अभियुक्त चमरौली चौराहे से वांछित अभियुक्त सोनू पुत्र सुराजन यादव निवासी ग्राम जेबड़ा थाना मक्खनपुर को गिरफ्तार किया है।

जिससे पूंछताछ की गयी तो उसने बताया कि मैने व मेरे परिजनों द्वारा शिवानी उर्फ रूपा की हत्या कर उसके शव को थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव नगला बांस झरना के बीहड़ धुंआधार बाबा के मंदिर के पास जंगलो मे गड्ढा खोदकर दबा दिया था। अभियुक्त सोनू की निशादेही पर मृतका शिवानी उर्फ रूपा के शव को बरामद किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भिजवाया गया है।

इसके साथ ही इस मामले में वांछित अन्य अभियुक्त रामप्रवेश पुत्र सुराजन यादव, अवने उर्फ अवनेश पुत्र सुराजन यादव व श्रीमती अनीता पत्नी सोनू निवासीगण ग्राम जेबड़ा थाना मक्खनपुर को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त कार, फावड़ा आदि सामान बरामद किया है।

Exit mobile version