Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अवैध खनन रोकने गए SDM पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे

attack on SDM

attack on SDM

उत्तर प्रदेश में बरेली के इज्जतनगर क्षेत्र अवैध खनन को रोकने गए इलाके के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) को घेर लिया और धक्का-मुक्की कर फायर किया, जिसमें वह बाल-बाल बच गए लेकिन हमलावरों ने बीच बचाव कर रहे उनके स्टाफ के साथ मारपीट की,जिसमें अर्दली, चालक और दो होमगार्ड घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक (सिटी) रविंद्र कुमार ने बताया कि आज सुबह करीब पांच बजे इलाके के एसडीएम विशु राजा को सूचना मिली कि इज्जत नगर के मुड़िया अहमद रजपुरा माफी में अवैध खनन हो रहा है। सूचना पर श्री राजा अपने सहकर्मियों के सथी मौके पर गए थे। एसडीएम का वाहन देखते ही अवैध खनन करने वाले जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर फरार होने लगे, जैसे ही उन लोगों को रोकने की कोशिश की तो स्कॉर्पियो सवार श्रीपाल , मनीष और लालाराम समेत आधा कई हमलावरों ने एसडीएम के साथ गली गलौज और धक्का-मुक्की शुरू की।

यमुना एक्सप्रेस-वे पर अनियंत्रित होकर ट्रक पलटा, चालक सहित दस घायल

उन्होंने बताया कि हमलावरों को रोकने के लिए एसडीएम के स्टाफ ने हटाने की कोशिश की तो हमलावरो ने लाइसेंसी रिवाल्वर और तमंचे व धारदार हथियार से उनपर हमला कर दिया, जमकर धक्का-मुक्की की और फायर भी किया ,फायर मिस हो गया जिससे एसडीएम बच गए। हमले में चालक प्रेम राज, अर्दली मनोज कुमार और होमगार्ड धर्मपाल और सुरेश पाल घायल हो गए। घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है।

श्री कुमार ने बताया कि सूचना पर आनन-फानन में पहुंची पुलिस को देखकर हमलावर फरार हो गए। इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और एसडीएम की तहरीर पर जानलेवा हमला मारपीट गाली-गलौज और सरकारी काम में बाधा डालने जैसी धाराओं में थाना इज्जतनगर में धारा 307 ,332 ,353 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया। पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Exit mobile version