बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ (Encounter) में पुलिस और एसओजी बागपत की संयुक्त टीम ने मलकपुर गांव के जंगल से एक इनामी बदमाश को घायलावस्था में गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपाधीक्षक सवीरत्न गौतम ने शुक्रवार को यहां जानकारी देते हुए बताया कि बड़ौत कोतवाली पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने मलकपुर गांव के जंगल में हुई मुठभेड़ (Encounter) के दौरान एक इनामी अभियुक्त विपिन भगौटा पुत्र आखेराम निवासी ग्राम हैवा थाना छपरौली बागपत को घायलावस्था में गिरफ्तार किया।
मुठभेड़ में बड़ौत कोतवाली में तैनात एक पुलिसकर्मी पुष्पेन्द्र भी बदमाश की गोली लगने से घायल हुए है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा, तीन कारतूस और एक कारतूस का खोखा भी बरामद किया है।
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश ग्राम हिलवाड़ी में हुई पिछले महीने हुई कृष्णपाल की हत्या में वांछित था। पुलिस अधीक्षक ने बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाश के खिलाफ विभिन्न थानों में करीब 12 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने घायल बदमाश और मुठभेड़ में घायल पुलिसकर्मी पुष्पेंद्र को भी उपचार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।