Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एटीएस से बोला मुर्तजा- सिर्फ अल्लाह की सुनिए, जन्नत मिलेगी

लखनऊ। गोरखनाथ मंदिर पर हमला (Gorakhnath Temple Attack) करने वाला मुर्तजा अब्बासी (Murtaza) अब तक पहेली बना हुआ है। मुर्तजा (Murtaza) के पिता उसे दिमागी तौर पर बीमार साबित करने में लगे हैं, लेकिन एटीएस (ATS) को लग रहा है कि वह बेहद शातिर है। आईआईटी-मुंबई से केमिकल इंजीनियरिंग करने वाले मुर्तजा से वारदात के 8 दिन बाद रविवार को एनआईए (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) ने गहन पूछताछ की। एनआईए के तीन अफसरों की टीम शनिवार को लखनऊ पहुंच गयी थी।

एटीएस की अब तक की पूछताछ में मुर्तजा ने जितने भी सवालों के जवाब दिए हैं, उससे एटीएस को किसी अंतिम निर्णय तक पहुंचने में मुश्किल आ रही है।

सिर्फ अल्लाह की सुनिए, जन्नत मिलेगी

एटीएस के सूत्र बताते हैं कि जब मुर्तजा से शादी और फिर तलाक के बारे में सवाल किया गया तो उसने कहा- अल्लाह के घर में यानी कि जन्नत में बहुत सारी हूरें मिलेंगीं। वहां बीवी का क्या काम? अल्लाह के घर जाना है तो सबको छोड़ना होगा। मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़ गोरखपुर आना, फिर परिवार और समाज में किसी से मतलब नहीं रखना और कमरे में अकेले रहने के सवालों पर मुर्तजा तपाक से बोला कि अल्लाह के घर में सिर्फ अल्लाह की सुनिए…अल्लाह से मतलब रखिए और अल्लाह के ही बताए रास्तों पर चलिए, फिर जन्नत मिलेगी।

जेल में बंद आजम के समर्थकों ने अखिलेश के खिलाफ खोला मोर्चा, लगाए ये आरोप

परत- दर-परत खोलने में जुटी एटीएस

हालांकि एटीएस टीम लगातार इस मामले की परत-दर-परत खोलकर मामले की तह तक पहुंचने में जुटी है। यही वजह है कि केजीएमयू और पीजीआई जैसी संस्थाओं के डॉक्टरों के पैनल बोर्ड से एटीएस मुर्तजा का मेडिकल चेकअप कराने की भी तैयारी कर रही है, ताकि यह साफ हो सके कि इतनी बड़ी वारदात और उसके जेहन में भरे जहर की असल वजह क्या है? फिलहाल एटीएस उसके बैंक खातों को ब्लॉक कराकर उसके सभी ट्रांजैक्शन खंगाल रही है।

गोवंश तस्कर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, बाल बाल बचे प्रभारी निरीक्षक

विदेश में इस्लामिक संस्थाओं को भेजता था पैसे

मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे हर रोज इस केस में नए खुलासे हो रहे हैं। मुर्तजा के बैंक ट्रांजैक्शन भी सामने आए हैं। दावा किया जा रहा है कि सुरक्षा एजेंसियों ने जून 2021 में क्रेडिट कार्ड से मुर्तजा द्वारा किए गए ट्रांजैक्शन को ट्रैक किया है। इसमें पता चला है कि मुर्तजा कई इस्लामिक संस्थाओं को एक ऐप के जरिए विदेश में पैसे भेजता था। जून 2021 में उसके क्रेडिट कार्ड से एक के बाद एक कई ट्रांजैक्शन किए जाने की बात सामने आई है। सुरक्षा एजेंसियों को कई इस्लामिक संस्थाओं में 22000, 700, 16594, 16622 और 22907 रुपए के ट्रांजैक्शन का ब्योरा मिला है। उसने बीते 4 से 5 महीने में शमीउल्लाह नाम के व्यक्ति के खाते में कई बार हजारों रुपए भेजे थे।

मुर्तजा ने जिहाद की ली थी ऑनलाइन शपथ

मुर्तजा के पैसे आईसीआईसीआई, फेडरल और एचडीएफसी बैंकों के तीन खातों में थे। उसके पास आईसीआईसीआई बैंक का भी एक क्रेडिट कार्ड था। यही नहीं, इससे पहले मुर्तजा के पास से जानकारी मिली थी कि वह सीरिया की एक युवती के साथ संपर्क में था। कई बार उसने अपनी महिला मित्र को ऑनलाइन पैसा भी ट्रांसफर किया और जिहाद की ऑनलाइन शपथ भी ली थी।

महाराजगंज से पकड़ा गया मुर्तजा का एक परिचित

एटीएस ने महाराजगंज से उसके एक परिचित को भी पकड़ा है। नेपाल से लौटने के बाद मुर्तजा इसी शख्स से मिला था। संभल के मियां सराय के रहने वाले मुर्तजा के परिचित की तलाश भी एटीएस को है।

माना जा रहा है कि मुर्तजा के पूरे नेटवर्क और उसके विदेशी कनेक्शन तक पहुंचने के लिए एनआईए इस केस को टेकओवर कर सकती है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

मुर्तजा के मां- बाप से लखनऊ में चल रही पूछताछ

वहीं, एटीएस मुर्तजा के पिता मुनीर अब्बासी और मां को भी लखनऊ लाई है। मुर्तजा के साथ ही मां- बाप से भी एटीएस हमले के संबंध में अलग- अलग पूछताछ कर रही है। जबकि इसके अलावा मुर्तजा के संपर्क में रहे लोगों से भी लगातार पूछताछ जारी है।

Exit mobile version