Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘नीले ड्रम’ वाली मुस्कान बनी मां, बेटी को दिया जन्म

Muskan Rastogi

Muskan Rastogi

उत्तर प्रदेश के मेरठ जेल में बंद पति की हत्या करने वाली मुस्कान (Muskan) को लेबर पेन के चलते सोमवार यानी 24 नवंबर को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। जेल प्रशासन ने मुस्कान को लेबर पेन होने के बाद मेरठ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों की टीम उसकी जांच कर रही थी। मुस्कान ने शाम करीब 7 बजे एक बेटी को जन्म दिया है। डॉक्टर इस प्रयास में थे कि उसकी नॉर्मल डिलीवरी हो। डॉक्टरों की मेहनत रंग लाई और मुस्कान को नॉर्मल डिलीवरी हुई है।

आपको बता दें कि मुस्कान (Muskan) ने अपने पति सौरव को अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया था और उसके बाद मुस्कान और साहिल घूमने के लिए हिमाचल चले गए थे। मुस्कान और साहिल की कई वीडियो उस दौरान सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थीं। जिसमें मुस्कान और साहिल नाचते हुए भी नजर आए थे।

मुस्कान (Muskan) और साहिल की होली की भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिस वक्त मुस्कान को जेल में भेजा गया उस वक्त वो प्रेग्नेंट थी। वारदात के करीब 9 महीने बाद मुस्कान ने बेटी को जन्म दिया है। उसका इलाज मेरठ के मेडिकल कॉलेज में समय-समय पर कराया भी जा रहा था। जेल में भी मुस्कान को गाइनेकोलॉजिस्ट के द्वारा बताई गई फूड डाइट और दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही थीं। साथ ही जेल प्रशासन के द्वारा कोई भी कार्य मुस्कान से जेल में नहीं कराया जा रहा था।

बच्चे का हो सकता है DNA टेस्ट

अब लोगों को यह संशय बना हुआ है कि मुस्कान ने जिस बच्चे को जन्म दिया है उसका पिता कौन है?

सौरभ के घर वाले पहले ही कह चुके हैं यदि होने वाला बच्चा सौरभ का है तो वह उसे अपना सकते हैं। मुस्कान के बच्चे के जन्म लेने के बाद ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि उसका डीएनए टेस्ट भी कराया जा सकता है ताकि यह पता चल सके की मुस्कान ने जिस बच्चे को जन्म देना है उसका पिता कौन है।

Exit mobile version