Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एशियाई जूनियर बॉक्सिंग के फाइनल में पहुंचे मुस्कान, रोहित और भरत जून

जूनियर भारतीय मुक्केबाज मुस्कान ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए दुबई में चल रही एएसबीसी एशियाई युवा और जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप के पांचवें दिन फाइनल में जगह बना ली है। हरियाणा की रहने वाली मुस्कान (46 किग्रा) ने अपने एकतरफा मुकाबले में कजाकिस्तान की येलियानूर तुर्गानोवा को हराया।

इस मुकाबले के दौरान भारतीय मुक्केबाज को लंबी दूरी से तेज और स्मार्ट मुक्केबाजी करते देखा गया। मुस्कान ने तीन राउंड में अपना दबदबा बनाए रखा और सर्वसम्मति से 5-0 से विजयी घोषित की गईं।

कैरव व शौर्य की घातक गेंदबाजी ने डीसीबीबी क्रिकेट अकैडमी को दिलाई जीत

बैंटम वेट सेमीफाइनल में, हालांकि भारत की आरज़ू (54 किग्रा) को उज्बेकिस्तान की टाइलबर्गेनोवा गुलदाना के हाथों हार का सामना करना पड़ा। दोनों मुक्केबाजों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी गई। दोनों मुक्केबाजों ने हवा में सावधानी बरती और शुरुआत से ही लगातार आक्रमण किए। भारतीय मुक्केबाज़ ने हालांकि अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया लेकिन एक कांटे के मैच में वह 2-3 से मुश्किल से हार गई।

इस बीच, देविका (50 किग्रा) और सुप्रिया (66 किग्रा) अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबलों में हार गईं। इस तरह इन दोनों को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

जूनियर लड़कों के वर्ग में, रोहित चमोली (48 किग्रा) और भरत जून (+81 किग्रा) ने अपने-अपने अंतिम -4 दौर के मुकाबलों में समान जीत दर्ज करके फाइनल में प्रवेश किया। इसके साथ दोनों ने अपने लिए कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया है। अंकुश (66 किग्रा) को हालांकि सेमीफाइनल में 0-5 से हार का सामना करना पड़ा।

पहलवान सिमरन ने जीता कांस्य, मास्टर चंदगीराम व्यायामशाला का नाम किया रोशन

पहले से ही खुद को और देश के पदक हासिल करने के बाद, चार महिलाओं सहित नौ भारतीय युवा मुक्केबाज फाइनल में जगह बनाने का लक्ष्य रखेंगे और इस प्रतिष्ठित महाद्वीपीय प्रतियोगिता के छठे दिन अपना-अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलेंगे। इस आयोजन में पहली बार दोनों आयु वर्ग-जूनियर और युवा पहली बार एक साथ खेल रहे हैं।

पुरुषों के वर्ग में वंशज (64 किग्रा), दक्ष (67 किग्रा), विशाल (80 किग्रा), अभिमन्यु (92 किग्रा) और अमन सिंह बिष्ट (+92 किग्रा) भी एक्शन में दिखाई देंगे, जबकि सिमरन वर्मा (52 किग्रा), प्रीति (57 किग्रा), प्रीति दहिया ( 60 किग्रा) और स्नेहा (66 किग्रा) युवा महिला वर्ग में अपने लिए बेहतर पदक हासिल करने का प्रयास करेंगी।

Exit mobile version