जम्मू। भारतीय जनता पार्टी (BJP) से निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को लेकर अभद्र टिप्णणी करने वाले मुस्लिम धर्मगुरु आदिल गफूर गनी (Adil Ghafoor) को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। डोडा जिले के भद्रवाह में आदिल गफूर ने बेहद भड़काऊ भाषण दिया था। उन्होंने नूपुर शर्मा का सिर कलम करने का आह्वान किया था।
बता दें कि भद्रवाह शहर में आदिल गफूर गनी द्वारा दिए गए भड़काऊ बयान और एक हिंदू युवक द्वारा पैगंबर के बारे में एक आपत्तिजनक पोस्ट के बाद एहतियात के तौर पर कर्फ्यू लगाया गया था। पुलिस द्वारा दोनों ही मामलों में FIR दर्ज की गई है।
यूट्यूबर फैजल वानी को किया था गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को यूट्यूबर फैजल वानी को गिरफ्तार किया था। फैजल वानी पर नूपुर शर्मा का सिर कलम करने का भड़काऊ वीडियो बनाने का आरोप है। हालांकि, विवाद बढ़ने पर फैजल ने वीडियो को लेकर माफी मांग ली थी। फैजल वानी यूट्यूब परजडीप पेन फिटनेस नाम से एक फिटनेस चैनल चलाता है।
गौरतलब है कि नूपुर शर्मा द्वारा पैगम्बर मोहम्मद पर दिए गए विवादित बयान के बाद बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश से लेकर विदशों में बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया आ रही है। देश में कुछ लोग नूपुर के बयान की निंदा कर रहे हैं तो अरब देश भी अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं।