नासिक। महाराष्ट्र के नासिक जिले के येवला में अफगानिस्तान के रहने वाले एक 35 वर्षीय मुस्लिम समुदाय के धार्मिक गुरु की गोली मारकर हत्या (Shot to dead) कर दी गई। हालांकि अभी तक मर्डर करने की वजह सामने नहीं आई है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने बताया कि अफगानिस्तान के रहने वाले मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु की हत्या का मामला सामने आया है। इस वारदात को 4 लोगों ने अंजाम दिया है। वारदात मुंबई से करीब 200 किलोमीटर दूर येवला कस्बे के MIDC इलाके में शाम को हुई।
सूचना मिलने के बाद नासिक के येवला सिटी पुलिस थाने से भगवान माथुरे समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। मुस्लिम धर्मगुरु को जख्मी हालत में सरकारी उप-जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एजेंसी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान ख्वाजा सैय्यद चिश्ती के रूप में हुई है, उन्हें येवला में ‘सूफी बाबा’ के नाम से जाना जाता था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमलावरों ने उनके सिर में गोली मारी है।
कुल्लू में बादल फटने से मची भारी तबाही, कई लोग लापता
पुलिस के अनुसार हमलावर सूफी बाबा की हत्या करने के बाद उनकी एसयूवी गाड़ी लेकर मौके से भाग गए। येवला पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है और हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
पुलिस बता रही है कि आरोपियों ने एक मैदान में सूफी बाबा को गोली मारी थी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इसके साथ ही पुलिस को संदेह है कि किसी नजदीकी ने ही सूफी संत की हत्या की है।