बाराबंकी। जिले में स्थित लोधेश्वर महादेव पर जलाभिषेक करने जा रहे हैं कावड़ियों( Kanwariyas) पर बुधवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। समारोह में योगी सरकार के मंत्री भी उपस्थित थे ।
प्राचीन मंदिर लोधेश्वर महादेव में शिवरात्रि के अवसर पर जल अभिषेक करने आ रहे कावड़ियों ( Kanwariyas) की मुस्लिम समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। यह अनोखी मिसाल आज बाराबंकी अयोध्या मार्ग पर देखने को मिली।
इस दौरान योगी सरकार में खाद एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा, भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत, जिलाधिकारी अविनाश कुमार और एसपी दिनेश कुमार सिंह समेत तमाम नेता और आलाधिकारी भी मौजूद रहे।
कानपुर मामले में सरकार ने दो सदस्यीय एसआईटी गठित की
इस मौके पर राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि भारत की पहचान एकता है। यहां हर मजहब और जाति के लोग एक साथ मिलकर रहते हैं। कोई भी धर्म किसी से बैर रखना नहीं सिखाता है। हम चाहे किसी भी धर्म से संबंध रखते हों लेकिन हर धर्म की इज्जत करनी चाहिए।