Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुस्लिम समुदाय ने पेश की मिसाल, परशुराम शोभायात्रा पर की पुष्पवर्षा

Parashuram procession

Parashuram procession

इटावा। जिले में शाही मस्जिद से परशुराम शोभायात्रा (Parashuram procession) पर पुष्पवर्षा (Flowers Showered) कर मुस्लिमो ने एकता की अनूठी मिसाल पेश की है।

समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता एवं इटावा नगर पालिका परिषद के पूर्व चैयरमैन फुरकान अहमद की अगुवाई मे मुस्लिमो ने शाही मस्जिद से परशुराम शोभायात्रा (Parashuram procession) पर पुष्प वर्षा (Flowers Showered) की और यात्रा मे शामिल लोगो कों फूलो की माला पहना कर जोरदार स्वागत भी किया। इतना ही नही मुस्लिम वर्ग के लोगो ने परशुराम शोभा यात्रा मे शामिल लोगो से गले मिल कर प्रेम की अनूठी तस्वीर भी पेश की है ।

श्री अहमद ने कहा कि भगवान परशुराम जी पूरे संसार के लिए जो कार्य किये है वो वाकई मे अतुलनीय है । जो भी व्यक्ति देशभक्त और राष्ट्रभक्त है उसे इस बात का एहसास होना चाहिए कि भगवान परशुराम ने यह रूप दुष्टो का नाश करने के लिए ही धारण किया था। भारत की यही पहचान है जो अनेकता मे एकता का संदेश देती है। जहॉ ईद मनाई जा रही है वही परशुराम जंयती भी हो रही है । ईद पर एक दूसरे से मिलकर बधाई देते है तो फिर परशुराम शोभा यात्रा पर स्वागत करने मे कोई गुरेज नही होना चाहिए।

धार्मिक आयोजन सड़क पर न कर प्रदेश ने पेश की नयी मिसाल : सीएम योगी

उन्होने कहा कि सदभाव और सौहार्द का यह पैगाम हर वर्ग के लोगो को अपने अपने हाथो मे लेकर सामने आये तो दुनिया मे भारत की अपनी अलग पहचान बनेगी ।

शोभा यात्रा मे शामिल अंशुल अशोक दुबे ने कहा कि मुस्लिम वर्ग ने परशुराम शोभायात्रा का पुष्पवर्षा के जरिये स्वागत सत्कार करके हिंदु मुस्लिम एकता मे एक ओर नगीना जड दिया है । इस तरह के आयोजन हिंदु और मुस्लिम वर्ग को कही ना कही उत्साहित भी करते है ।

परशुराम शोभायात्रा पर नौरंगाबाद शाही मस्जिद से मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुष्प वर्षा कर एवं शोभायात्रा में चल रहे लोगों को फूल माला पहनाकर कोल्ड ड्रिंक एवं पानी की बोतले देकर स्वागत किया। शोभायात्रा में चल रहे लोगों को गले मिल कर ईद की मुबारकबाद भी दी । इस मौके पर बड़े पैमाने पर भारी पुलिस बल एवं पीएसी के जवान शोभायात्रा के साथ चल रहे थे।

गंगोत्री-यमुनोत्री के खुले कपाट, सीएम धामी ने पूजा में लिया भाग

Exit mobile version