देशभर में कोरोना महामारी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। ये प्रकोप अब इतना बढ़ गया है कि कोई अब घर से निकलने से डर रहा है। इसी को देखते हुए लोगों को अब इतना समझ आ गया है कि घर में अब कुछ मेडिकल डिवाइस का होना बहुत जरूरी है। कोरोना में सबसे पहले लोगों को बुखार हो रहा है और ऑक्सीजन का स्तर कम हो रहा है। आज सबसे ज्यादा मांग ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर की हो रही है। इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ऐसे मेडिकल गैजेट के बारे में बताएंगे जिनका घर में 24 घंटे रहना बहुत जरूरी है।
कुछ ही पल में सामने होंगी पंजाब की किंग्स और और मुंबई की डॉन
पहले ईसीजी के लिए आपको किसी अस्पताल या जांच सेंटर पर जाना पड़ता था लेकिन अब पोर्टेबल ईसीजी मॉनिटर के जरिए आप घर पर ही ईसीजी रिपोर्ट निकाल सकते हैं। एपल जैसी कुछ स्मार्टवॉच में भी ईसीजी का सपोर्ट मिल रहा है।
Asus ने फ़ास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च की नई नोटबुक
यदि आपके पास ऑटोमेटिक इलेक्ट्रॉनिक ब्लड प्रेशर मॉनिटर है तो अच्छी बात है और यदि नहीं है तो आपको रखना चाहिए। आप किसी भी डॉक्टर से पूछकर एक अच्छा सा इलेक्ट्रॉनिक ब्लड प्रेशर मॉनिटर खरीद सकते हैं। ऑक्सीमीटर की मदद से आप अपने ब्लड में मौजूद ऑक्सीजन का पता लगाते हैं। कोरोना संक्रमण में सबसे पहले ऑक्सीजन लेवल ही कम हो रहा है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है, क्योंकि यह वायरस सबसे पहले फेफड़ों पर ही अटैक कर रहा है।
ग्लूकोमीटर के जरिए आप ब्लड में मौजूद ग्लूकोज की मात्रा की जानकारी ले सकते हैं। किसी डॉक्टर की सलाह पर आप ग्लूकोमीटर खरीद सकते हैं। इसके अलावा मेडिकल अलर्ट सिस्टम भी खरीद सकते हैं जो कि घर के बुजुर्गों के काम आएगा। यह एक लॉकेट या चाबी रिंग जैसा होता जिसमें एक बटन होता है। इमरजेंसी में इस बटन को दबाकर लोगों को बुलाया जा सकता है।