सनातन धर्म में माता लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है। हर व्यक्ति चाहता है कि उसपर सदैव मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे, ताकि उसे कभी आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े। देवी लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त करने के लिए आप अपने घर के मंदिर (Temple) में कुछ वस्तुओं को अवश्य रखें।
मंदिर (Temple) में रखें ये चीजें
घर के मंदिर (Temple) में मोर पंख रखने से सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। साथ ही मां लक्ष्मी का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। हिंदू धर्म में शालिग्राम की भी पूजा-अर्चना करने का विधान है। ऐसे में आप सुख-समृद्धि के लिए घर के मंदिर में शालिग्राम जी की स्थापना करें और नियमित रूप से उनकी पूजा करें।
गंगाजल का इस तरह करें उपयोग
गंगाजल को भी आप अपने घर के मंदिर (Temple) में रख सकते हैं। हिंदू धर्म में गंगाजल को बहुत ही पवित्र माना जाता है। ऐसे में अपने घर के मंदिर में गंगाजल जरूर रखना चाहिए। इससे देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। हिंदू धर्म में शंख को भी बहुत ही पवित्र माना गया है। दक्षिणवर्ती शंख देवी लक्ष्मी का प्रिय माना जाता है। ऐसे में आप इस शंख में गंगाजल भरकर घर के मंदिर में रख सकते हैं। इससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
मंदिर (Temple) में रखें ये मूर्तियां
शिवलिंग भगवान शिव का प्रतीक है। ऐसे में अपने घर के मंदिर (Temple) में शिवलिंग जरूर रखें और नियमित रूप से उसकी पूजा करें। शिवलिंग पर नियमित रूप से जल चढ़ाने से घर में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है।
गणेश जी हिंदू धर्म के प्रथम पूजनीय देव हैं। ऐसे में अपने घर के मंदिर में गणेश जी की मूर्ति जरूरी रूप से रखनी चाहिए। ध्यान रखें कि मूर्ति का मुख उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए।