लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण के मतदाताओं से प्रदेश की तरक्की और खुशहाली के लिए वोट करने की अपील की है।
शिवपाल यादव ने ट्वीटर किया है- ”तरक्की और खुशियों से भरे दिन आने वाले हैं। प्रदेश की तरक्की और खुशहाली के लिए आज मतदान के दूसरे चरण में अपने घरों से निकलें और वोट अवश्य डालें।”
शिवपाल यादव का छलका दर्द, बोले- 100 सीटें मांगीं थीं, मिली एक….
समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में किये गये वादों का पोस्टर अपने ट्वीटर हैंडल पर जारी किया है। जिसमें लिखा है कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर किसानों को ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा।
पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी ने जिला प्रशासन पर चुनाव में भेदभाव का आरोप लगाया है। सैनी ने कहा कि सपा के लोगों को एजेंट नहीं बनने दिया जा रहा।