कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार विधानसभा के अंतिम चरण के मतदान में सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है।
श्री गांधी ने शनिवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज अंतिम चरण का मतदान है और सभी मतदाताओं को अनिवार्य रूप से वोट देकर अपनी पसंद की सरकार चुनने और लोकतंत्र को मजबूत करना चाहिए।
आज बिहार में अंतिम चरण की वोटिंग है।
सभी वोटरों से अपील है कि इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने वोट के माध्यम से लोकतंत्र को मज़बूत करें।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 7, 2020
श्री गांधी ने कहा, “आज बिहार में अंतिम चरण की वोटिंग है। सभी वोटरों से अपील है कि इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने वोट के माध्यम से लोकतंत्र को मज़बूत करें।”
बिहार चुनाव : तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान जारी, अबतक 7.69% वोट पड़े
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा के लिए आज तीसरे एवं अंतिम चरण का मतदान होना है और 10 नवंबर को मतगणना की जाएगी।