Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

घर की छत से गिरकर हुई थी मुत्थूट ग्रुप के चेयरमैन एमजी जॉर्ज की मौत

MG George

MG George

मुत्थूट ग्रुप के चेयरमैन एमजी जॉर्ज मुत्थूट  की छत से गिरने से मौत हो गई. एमजी जॉर्ज कल रात (शुक्रवार) करीब 9 बजे अपने घर की छत से गिरे थे। पुलिस के मुताबिक 71 साल के एमजी जॉर्ज बीमार भी थे। वह दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश में रहते थे।

पुलिस के मुताबिक ये एक्सीडेंटल डेथ है या फिर सुसाइड ये अभी क्लियर नहीं है. जांच जारी है। बता दें कि कल शाम खबर आई कि मुत्थूट ग्रुप के चेयरमैन का निधन हो गया। हालांकि, अब बताया जा रहा है कि उनकी मौत घर की चौथी मंजिल से गिरकर हुई थी।

बता दें कि मुत्थूट फाइनेंस देश की सबसे बड़ी गोल्ड लोन गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBCFC) है। यानी कि मुत्थूट भारत की सबसे बड़ी नॉन बैंकिंग फाइनेंसिंग कंपनी है।

अवैध शराब अभियान में 12 कारोबारी गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बरामद

एमजी जॉर्ज मुत्थूट अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी के सदस्य थे, जिन्होंने Muthoot ग्रुप के चेयरमैन का पद संभाला था। वह Orthodox Church चर्च के ट्रस्टी होने के साथ-साथ फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) की राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य भी थे। इसके अलावा जॉर्ज मुत्थूट फिक्की केरल राज्य परिषद के अध्यक्ष भी थे।

जॉर्ज मुत्थूट उन 6 मलयाली लोगों में शामिल थे, जिन्होंने पिछले साल फोर्ब्स मैगजीन की अमीरों की लिस्ट में जगह बनाई थी। एमजी जॉर्ज के नेतृत्व में मुत्थूट ग्रुप ने दुनिया भर में 5000 से अधिक शाखाओं और 20 से अधिक अलग-अलग व्यवसायों में विस्तार किया।

Exit mobile version