मुजफ्फरनगर में बुधवार की शाम मिलन सिनेमा मार्केट स्थित एक कार रिपेयरिंग सेंटर में भीषण आग लग गई। जिससे सेंटर में खड़ी कई कार जलकर राख हो गई।
कारों के पास सिलेंडर पड़े थे। लेकिन समय रहते उन्हें बाहर कर लिया गया। इससे बड़ा हादसा टल गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस व दमकल सर्विस ने राहत बचाव कार्य शुरू किया है। फिलहाल जनहानि की कोई सूचना नहीं है। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे हैं। यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है।
उप्र विधानपरिषद की 11 सीटों के लिए सपा ने की प्रत्याशियों के नामों की घोषणा
शहर कोतवाली क्षेत्र में मेरठ रोड पर मिलन सिनेमा मार्केट है। यहां गाड़ियों की रिपेयरिंग के साथ-साथ दर्जनों कबाड़ियों की दुकान है। जहां कबाड़ी डीजल-पेट्रोल की गाड़ियों को बिना किसी अनुमति के गैस सिलेंडर से काटते हैं। देर शाम गाड़ी को काटते समय अचानक रिपेयरिंग सेंटर में आग लग गई।
मार्केट में खड़ी कई गाड़ियों में आग पकड़ ली। अग्निकांड की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। इस आगजनी में लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।