भारतीय जतना पार्टी की राष्ट्रीय सचिव और पूर्व कैबिनेट मंत्री पंकजा मुंडे-पालवे ने गुरुवार को कहा कि औरंगाबाद डिवीजन स्नातक क्षेत्र का चुनाव राज्य में भाजपा सरकार के गठन का क्षण होगा।
राज्य की एमवीए सरकार पर आरोप लगाते हुए सुश्री मुंडे ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा जनहित में लिए गए फैसलों को स्थगित कर रही है।
मुंबई हमले के जख्म को भूल नहीं सकता है भारत : पीएम मोदी
सुश्री पंकजा मुंडे ने जिंतूर में भाजपा उम्मीदवार शिरीष बोरालकर के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में तीन पार्टियों वाली सरकार है। पिछले एक वर्ष में इस सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
वर्तमान सरकार का एक ही एजेंडा है कि जनता के हित में चलायी गयी योजनाओं को बंद करना। उन्होंने कहा कि इस चुनाव के बाद राज्य में समीकरण बदलेगा इसलिए भाजपा के उम्मीदवारों को जिताएं।