Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लोगों की सेवा करना और बिहार को आगे बढ़ाना ही मेरा मकसद है : नीतीश

नीतीश कुमार

नीतीश कुमार

बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार पर तीखा हमला करते हुए उन्हें निजी परिवार के उत्थान का विशेषज्ञ बताया और कहा कि उनके लिए सत्ता का मकसद लोगों की सेवा नहीं बल्कि माल बनाना और उसे हजम करना है जबकि उनकी (नीतीश) रूचि सिर्फ लोगों की सेवा में है और किसी में नहीं।

श्री कुमार ने मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान के तहत आयोजित ऑनलाइन रैली ‘निश्चय संवाद’ के दूसरे दिन दो चरणों में 24 विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेताओं-कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को सम्‍बोधित करते हुए लालू-राबड़ी परिवार के सदस्यों का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ लोग राजनीति में सिर्फ माल बनाने और उसे हजम करने के लिए हैं।

UPSSSC ने सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2016 का रिजल्ट किया जारी

उनका जनता की सेवा से कोई सरोकार नहीं है। वे सेवा के या किसी और चीज के विशेषज्ञ नहीं हैं बल्कि वे निजी परिवार के उत्थान के विशेषज्ञ हैं। उन्हें सिर्फ यही पता है कि कैसे माल बनाना है और फिर उसे कैसे हजम कर जाना है। उन्होंने कहा, “मेरा कोई निजी स्वार्थ नहीं है। मेरे लिए पूरा बिहार ही मेरा परिवार है। मेरा मकसद लोगों की सेवा करना और बिहार को आगे बढ़ाना है।”

जदयू अध्यक्ष ने कहा, “मैंने पूरी इमानदारी से बिना किसी भेदभाव के लोगों की सेवा की है। सामाजिक सद्भाव और साम्प्रदायिक सौहार्द्र को कायम रखते हुए हर क्षेत्र और हर तबके के लोगों के लिए काम किया है। राज्य को बदहाली से निकाल कर विकास के रास्ते पर लाया है।

हाथरस मामले में हाईकोर्ट ने 11 पेज का दिया सख्त आदेश

उन्होंने जनता से माल बनाने वाले को नहीं बल्कि काम करने वाले का मौका देने का आग्रह करते हुए कहा कि अंतोगत्वा जनता मालिक है। यदि उसने फिर से सेवा का मौका दिया तो वह आगे भी काम ही करेंगे। मेरी रूचि किसी और चीज में नहीं है। मेरी रुचि सिर्फ लोगों की सेवा में है।”

Exit mobile version