Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मेरे पिता को जान का खतरा, उनको कुछ हुआ तो सरकार होगी जिम्मेदार : अब्दुल्ला

रामपुर (मुजाहिद खाँ)। सीतापुर की जेल में लगभग 23 महीने रहने के बाद शनिवार को रिहा हुए सपा सांसद क़द्दावर नेता मोहम्मद आज़म खान के बेटे अब्दुल्लाह आज़म देर रात रामपुर पहुँचे। रामपुर पहुचते ही अब्दुल्लाह आज़म का बड़ा बयान बोले जितना ज़ुल्म हो सकता था वो हुआ। आज भी मेरे वालिद (आज़म खान) की जान को खतरा है। उनको कुछ हुआ तो सरकार और जेल प्रशासन ज़िम्मेदार होगा। चित्रकूट जेल में क्या हुआ। यूपी की बाकी जेलों में क्या हो रहा है।

अब्दुल्लाह आज़म बोले कि आज़म खान की जान को खतरा है सरकार ने इलाज में 9 दिन देरी कराई।क्या कर सकते हैं।

अब्दुल्ला आज़म बोले ये चुनाव आवाम बनाम सरकार होगा। लॉ एंड आर्डर की सिचुएशन बहुत खराब है। पुलिस रामपुर वालो की हड्डियां तोड़ने, भैंस और बकरी चोरी में जेल भेजने के लिए पुलिस है। पुलिस के इंस्पेक्टर गैंग रेप में पकड़े जाते है।

8 बाई 10 की कोठरी जिसमें 2 फुट का टॉयलेट था। 08 बाई 08 की तन्हाई बैरिक में रहते थे। और आज भी मेरे वालिद (आज़म खान) बेगुनाह बंद है। एक ऐसे मुकदमे में जिसमे 7 लोग एंटीसिपेटरी बेल में बाहर है। एक अकेले आज़म खान साहब जेल में है।

अब्दुल्लाह ने कहा की कोविड प्रोटोकॉल के नाम पर शोषण कर रहे है। घर तक पर लोग नहीं आ सकते है?कमिश्नर साहब ने मना कर दिया होगा। हमारे साथ जितनी ज़्यादती हो सकती थी वो हुई। भैंस चोर हैं बकरी चोर हैं। और जो रह गई है वो भी कर लो।

अब्दुल्लाह आज़म बोले मैं जेल से निकला था कोई मेरी मोहब्बत में लेने आता है तो मैं मना नही कर सकता। कोई काफिला नहीं था। कोविड प्रोटोकॉल का कोई उलंघ्न नहीं हुआ।

अब्दुल्लाह आज़म बोले इस मंडल में मौजूदा अधिकारियों के होते निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकता। चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए।

अब्दुल्लाह बोले लोग परेशान है। कहावत है कि डूबती हुई नाव से सब भागते है बीजेपी से जा रहे लोगो पर अब्दुल्लाह आज़म ने कहा कि बीजेपी ने उनके साथ जो सुलूक किया है।वो दुनिया जानती है। दो ढाई साल मैं भी हाउस गया था। मैंने देखा है वहां।

Exit mobile version