मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को मुंगराबादशाहपुर विधानसभा में करोड़ों रुपये की लागत से बने व बनने वाले परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। उसके बाद जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओ में मिशन 2022 को जीतने का जमकर जोश भरा। कहा कि मेरी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के नीति पर कार्य कर रही है, जबकि अन्य सरकारें एक परिवार का विकास करती है।
मुख्यमंत्री ने बगैर नाम लिए समाजवादी पार्टी पर निशान साधते हुए कहा कि पहले सैफई में फिल्मी हस्तियों को बुलाकर मनोरंजन होता था। सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार में किसी को राशन नहीं मिलता था। वह सरकार गरीबों का राशन हड़पने वाली सरकार थी।
उन्होंने कहा कि जौनपुर की जिन विधानसभाओं में बीजेपी के विधायक नहीं उस सीट पर कमल खिलाने के लिए कार्यकर्ता आज से ही जुट जाय, जिससे आने वाले चुनाव में भाजपा भारी बहुमत से जीत कर सरकार बना सके। योगी के इस बयान से कयास लगाया जा रहा है कि मुंगराबादशाहपुर के बाद शीघ्र ही उनका कार्यक्रम मल्हनी, मछलीशहर और शाहगंज विधानसभाओं में होगा। ये तीनों सीटों पर कई चुनावों से समाजवादी पार्टी का ही परचम लहरा रहा है।
लखनऊ की पाविनी शुक्ला को विख्यात पत्रिका ‘फेमिना’ में मिली जगह
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को पूर्व निर्धारित समय से करीब आधे घंटे देरी से मुंगराबादशाहपुर के सार्वजनिक इण्टर कालेज के मैदान में पहुंचे। कार्यक्रम स्थल पर योगी का उड़न खटोला उतरते ही पूरा गगन जय श्रीराम के नारो से गूंज उठा। मंच पर मुख्यमंत्री ने पहुंचकर जनता का अभिवादन किया तो कार्यकर्ताओं ने दोगुने जोश से उनका स्वागत किया।
योगी आदित्यनाथ ने जनहित में चलाई जा रही केन्द्र व प्रदेश की योजनाओं को गिनाया। उसके बाद जिले के विधायकों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए प्रयास करने का जमकर सराहना किया। कहा कि प्रदेश की जनता जब समस्या में होती थी तो सैफई में उत्सव होता था।
विकास की दौड़ में सबसे आगे चल रहा है उत्तर प्रदेश : दिनेश शर्मा
2017 में मुंगराबादशाहपुर के लोगों से चूक नहीं होती तो हर मतदाता ख़ुद को बादशाह कहता। योगी आदित्यनाथ ने बसपा की विधायक सुषमा पटेल पर हमला बोलते हुए कहा बहन जी की सरकार में जनपद का विकास हाथी के पेट में समा जाता था। उन्होंने कहा जनपद में बन रहे मेडिकल कॉलेज का जल्द ही पीएम के हाथों शुरूआत होगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा पहले इस जनपद का नाम इत्र के नाम से भी जाना जाता था, लेकिन पिछली सरकारों में इत्र जौनपुर से गायब हो चुका है। अयोध्या में हो रहा है भव्य मंदिर का निर्माण, सपा ,बसपा कांग्रेस कभी नहीं करती। मुख्यमंत्री योगी ने तीन तलाक के मुद्दे को लेकर अन्य पार्टियों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से पहले पति कुवैत में बैठकर अपनी पत्नी को मोबाइल से तलाक देता था लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है।