Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

म्यांमार में फिर कांपी धरती, आया इतनी तीव्रता का भूकंप

myanmar earthquake

myanmar earthquake

पड़ोसी से देश म्यांमार में रविवार सुबह एक बार फिर भूकंप (Earthquake) आया। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक रविवार की सुबह सेंट्रल म्यांमार के एक छोटे से शहर मीकटिला के पास 5.5 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आया। यह भूकंप ऐसे समय में आया है जब म्यांमार 28 मार्च को देश के मध्य क्षेत्र में आए 7.7 तीव्रता के बड़े भूकंप के बाद राहत कार्यों में लगा हुआ है।

लगभग तीन हफ्ते बाद आया नए भूकंप (Earthquake) का केंद्र म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले और राजधानी नेपीता के बीच था, जहां पिछले महीने आए भूकंप में भारी क्षति हुई थी और लोग हताहत हुए थे। इस भूकंप का असर भारत तक महसूस किया गया और हिमाचल के मंडी में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

3 हफ्ते में फिर आया भूकंप

28 मार्च एक बार फिर भूकंप (Earthquake) पड़ोसी देश को दहला दिया है, हालांकि अभी तक किसी बड़े नुकसान या हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं आई है। म्यांमार की सैन्य सरकार के प्रवक्ता मेजर जनरल जॉ मिन टुन के मुताबिक शुक्रवार तक उस भूकंप से मरने वालों की संख्या 3,649 थी, जबकि 5,018 लोग घायल हुए थे।

… तब तक कथा नहीं करूंगा, जानें रामभद्राचार्य महाराज ने क्यों कही ये बड़ी बात

म्यांमार के मौसम विभाग ने कहा कि रविवार का भूकंप मंडालय से 97 किलोमीटर (60 मील) दक्षिण में वुंडविन टाउनशिप के क्षेत्र में 20 किलोमीटर (12 मील) की गहराई पर आया। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने गहराई 7.7 किलोमीटर (4.8 मील) होने का अनुमान लगाया है।

Exit mobile version