Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नागिन फेम ‘पर्ल वी पुरी’ पर लगा यौन शोषण का आरोप, पुलिस ने किये गिरफ्तार

'Pearl V Puri' seen on streets of Mumbai after being released from jail

'Pearl V Puri' seen on streets of Mumbai after being released from jail

छोटे पर्दे के सबसे चर्चित शो नागिन 3 से अपनी पहचान बनाने वाले मशहूर ऐक्टर एक्टर पर्ल वी पुरी(Pear V Puri) को लेकर बड़ी खबर आई है। बता दे 4 जून को देर रात पर्ल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर एक महिला ने रेप का आरोप लगाया है और इसी मामले में एक्टर को गिरफ्तार किया गया है। बॉलीवुड बबल की रिपोर्ट के मुताबिक, पर्ल को 4 जून की देर रात में गिरफ्तार किया गया जब महिला और उसके परिवार ने एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज की।

बुद्ध के ‘प्रसाद’ काला चावल की खुशबू से महक रहा है पूर्वांचल, बढ़ा खेती का क्षेत्रफल

पर्ल फिलहाल पुलिस कस्टडी में हैं। इसके अलावा अभी तक और जानकारी सामने नहीं आई है। वेबसाइट के मुताबिक जब उन्होंने पर्ल को इस मामले में मैसेज किया तो एक्टर की तरफ से कोई जवाब नहीं आया। बता दे कुछ दिनों पहले पर्ल ने एक शो के दौरान बताया था कि उनके पिता नहीं चाहते थे कि वह एक्टर बनें इसलिए वह अपने घर से भाग आए थे। उनके पास पैसे नहीं बचे थे और वह पानी-पुरी खाकर अपनी भूख मिटाते थे। एक बार तो उन्होंने 9 दिनों तक कुछ नहीं खाया था।

 

Exit mobile version