नई दिल्ली। विश्व के चौथे नंबर के खिलाड़ी राफेल नडाल (Rafael Nadal) को इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। 21 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन राफेल नडाल (Rafael Nadal) को स्थानीय खिलाड़ी टेलर फ्रिट्ज (taylor fritz) ने शिकस्त दी।
अब नए नियमों के साथ खेला जाएगा आईपीएल 2022
टेलर फ्रिट्ज(taylor fritz) ने राफेल नडाल (Rafael Nadal) को 2 घंटे से भी ज्यादा लंबे चले मैच में 6-3, 7-6 से मात दी और खिताब पर कब्जा किया। इस हार के साथ ही राफेल नडाल (Rafael Nadal) के वर्ष 2022 में 20 मैचों से चले आ रहे अजेय अभियान पर भी रोक लग गया।
राफेल नडाल ने कहा-2021 की शुरुआत में भी खेल की वापसी सामान्य होगी तो करेंगे राहत महसूस
एक समय पहले सेट में फ्रिट्ज ने 4-0 की बढ़त ले ली थी। लेकिन राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने वापसी करते हुए 3 गेम जरूर जीते। टेलर फ्रिट्ज(taylor fritz) ने पहला सेट 6-3 से अपने नाम किया। दूसरे सेट में एक समय दोनों खिलाड़ी 1-1 से बराबरी पर आए, तीसरे गेम में नडाल ने फ्रिट्ज की सर्विक ब्रेक की और 2-1 की लीड ले ली। हालांकि इसके बाद दोनों खिलाड़ी 4-4 से बराबरी पर आ गए, इसके बाद राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने फीजियो की मदद भी ली क्योंकि वह अपनी मांसपेशियों में खिंचाव महसूस कर रहे थे। मैच हालांकि रोचक होते हुए टाइब्रेक में चला गया, जहां टेलर फ्रिट्ज(taylor fritz) ने 7-5 से बाजी मारते हुए सेट 7-6 से जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया।
टेनिस टूर्नामेंट में पहले दौर में ही फर्नांडो वर्डास्को से एंडी मर्रे को करना पड़ा हार का सामना
बता दें कि खिताब जीतने के साथ ही टेलर फ्रिट्ज(taylor fritz) 2001 में आंद्रे अगासी के बाद इंडियन वेल्स खिताब जीतने वाले पहले अमेरिकी बने।