Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नड्डा ने यूपी की धरती को नमन किया, कहा- योगी ने बदली यूपी की तस्वीर

jp nadda

jp nadda

शुक्रवार को लखनऊ में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई। जिसका उद्घाटन राष्ट्रीय जेपी नड्डा ने दिल्ली से वर्चुअली किया। लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कार्यक्रम का आगाज किया। इस मौके पर जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री योगी की तारीफ की और पिछले 4 सालों में यूपी में हुए परिवर्तन को गिनाया। साथ ही विपक्ष पर निशाना भी साधा। कहा, कुछ साल पहले यूपी भ्रष्टाचार, जातिवाद, भाई-भतीजावाद की जंजीर में जकड़ा था। लेकिन चार सालों में प्रदेश अब इस महामारी से बाहर निकल कर देश को लीड करने वाला प्रदेश बना है।

कार्य समिति में पास होने वाले राजनीतिक प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई। सर्व सम्मति से तय हुआ है कि पार्टी पंचायत चुनाव में मिली जीत को मेगा इवेंट बनाएगी। इसके अलावा वैक्सीनेशन कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय हुआ है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यूपी की धरती को नमन किया। कहा कि योगीजी ने यूपी की तस्वीर बदल दी है। मैं उत्तर प्रदेश की इकाई को, उत्तर प्रदेश सरकार और कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं कि उन्होंने जिला परिषद के और ब्लाक प्रमुख चुनाव में अहम भूमिका निभाई और जीत दिलाई है। उत्तर प्रदेश की जनता ने जिला परिषद और ब्लाक के चुनावों में सिरे से सपा, बसपा को नकार दिया है। इन्हें घर बैठने का संदेश दिया है और भाजपा को काम करने की जिम्मेदारी दी।

पंचायत चुनाव की जीत के जोश को रखना है कायम

कार्य समिति से पूर्व हुई बैठक में इस बात को लेकर चर्चा हुई कि पार्टी विधानसभा चुनाव से पहले पंचायत चुनाव में मिली जीत का पॉलिटिकल माइलेज की रुपरेखा तैयार करेगी। कार्य समिति में इस चुनाव में जीत हासिल करने वाले कार्यकर्ताओं को बधाई दी जाएगी, साथ ही उन्हें सम्मानित करने के लिए मेगा प्लान भी तैयार होगा। पंचायत जिला अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख के चुनावों में जीत के जरिए भाजपा ने ग्रामीण इलाकों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है, जो किसी भी राजनीतिक दल के चुनावी किस्मत का फैसला करती है। भाजपा इस जीत के जोश को कायम रखना चाहती है।

PM मोदी आज गुजरात को देंगे चुनावी तोहफा, कई बड़े प्रोजेक्ट का करेंगे उद्घाटन

पार्टी के लिए पश्चिमी यूपी में कुछ किसानों संगठनों का प्रदर्शन परेशानी का सबब बन रहा है। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार किसानों को लेकर कोई बड़ी योजना लेकर आ रही है। कार्य समिति में इस प्रधानमंत्री कृषि योजना पर विशेष और विस्तृत चर्चा होगी। पार्टी मानती है कि किसानों के लिए भाजपा ने बहुत कुछ किया और इस योजना के जरिए भी किसानों को बड़ा फायदा मिलेगा। लिहाजा इसकी रणनीति पर चर्चा होनी है।

मिशन 2022 का रोड मैप होगा फाइनल

भाजपा की कार्य समिति में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी। सूत्रों की मानें तो इस बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का खाका खींचा जाएगा। पार्टी चुनाव में किन मुद्दों को लेकर जाएगी इसको लेकर भी चर्चा होनी है। इस बार यूपी में नया नारा होगा। विकास के जरिए नया यूपी बनाने को लेकर भाजपा ‘नया उत्तर प्रेदश’ का नारा दे सकती है।

शराब से योगी सरकार की जबरदस्त कमाई, राजस्व में आया 74 फीसदी का उछाल

बताया जा रहा है कि कार्य समिति की बैठक में कोरोना काल में सरकार और संगठन ने जो काम किए है उसको लेकर भी चर्चा होगी। सरकार का दावा है कि अप्रैल-मई में दूसरी लहर के दौरान यूपी में रिकॉर्ड संख्या में कोविड टेस्ट कराए गए। सरकार ने आर्थिक गतिविधियां जारी रखने की अनुमति दी, जबकि अन्य राज्यों ने दूसरी लहर के बाद सख्त लॉकडाउन लागू किया था और इतना ही नही दूसरी कोविड की लहर के दौरान किसानों को 1,000 रुपए की मदद दी गई। सरकार ने वैक्सीनेशन में भी रिकार्ड बनाया है। संगठन ने भी ‘सेवा ही संगठन अभियान’ चलाया।

कार्य समीति में 4 प्रस्ताव होंगे पास

प्रदेश कार्य समिति की बैठक 4 सत्रों में सम्पन्न होगी। पहले उद्घाटन सत्र को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सम्बोधित करेगें। दूसरे सत्र में शोक प्रस्ताव व राजनैतिक प्रस्ताव का होगा। तीसरे सत्र में आगामी कार्यक्रमों/अभियानों और चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी। प्रदेश कार्य समिति का चतुर्थ सत्र समापन सत्र होगा जिसे सीएम संबोधित करेंगे।

एक दिन की इस वर्चुअल बैठक मे जेपी नड्डा के साथ जेपी नड्डा के साथ दिल्ली मंच से महेन्द्र नाथ पांडेय, स्मृति ईरानी और राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह होंगे। इधर लखनऊ पार्टी दफ्तर से बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह और सीएम योगी के साथ दोनों डिप्टी सीएम, प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल समेत प्रदेश के राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी व क्षेत्रीय अध्यक्ष और मोर्चों के अध्यक्ष होंगे।

Exit mobile version