Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या पर नड्डा ने जताया शोक, कहा- राष्ट्रभक्तों का जाना देश के लिए बड़ी क्षति

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों द्वारा भाजपा युवा मोर्चा के महासचिव सहित तीन कार्यकर्ताओं की हत्या की घटना पर शोक जताते हुए कहा है कि ऐसे राष्ट्रभक्तों का जाना देश के लिए बड़ी क्षति है।

श्री नड्डा ने ट्वीट कर कहा, “जम्मू कश्मीर के कुलगाम में कायरना हमले में आतंकवादियों ने ज़िला भाजपा युवा मोर्चा के महासचिव फिदा हुसैन समेत तीन नेताओं की हत्या कर दी। ऐसे राष्ट्रभक्तों का जाना देश के लिये बड़ी क्षति है। पूरा समाज पीड़ित परिवारों के साथ है। ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाएँगे। परिवारों के प्रति मेरी संवेदना।”

देश में कोरोना रिकवरी रेट 91 प्रतिशत के पार, सक्रिय मामले छ लाख के नीचे

ग़ौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार को आतंकवादियों ने भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस की जानकारी के मुताबिक़ कुलगाम जिले के वाई के पोरा इलाके में फिदा हुसैन, उमर हाजम एवं उमर राशीद बेग की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

Exit mobile version