Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नड्डा ने बाबा विश्वनाथ और काल भैरव के किए दर्शन, बूथ कार्यकर्ताओं संग करेंगे बैठक

JP Nadda

JP Nadda

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन सोमवार को श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन पूजन करने पहुंचे। वो विश्वनाथ कॉरिडोर के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किये।

विश्वनाथ मंदिर से निकल कर काल भैरव मंदिर मत्था टेकने पहुंचे। वहां से कतुआपुरा में बूथ कार्य समिति की बैठक में भाग लेंगे। पंचायत चुनाव से 2022 मिशन को फ़तह करने के मंत्र पर चर्चा करेंगे। मेरा बूथ, सबसे मजबूत को लेकर मंथन करेंगे।

जेपी नड्डा ने कहा काशी में दर्शन पूजन करना सौभाग्य की बात हैं। बाबा के यहां आना ही मेरे लिए बड़ी बात हैं। 11.45 बजे करीब पड़ाव स्थित पं दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल पहुंच कर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। स्मृति स्थल भ्रमण कर सोशल मीडिया टीम मुलाकत कर उनको संबोधित करेंगे। दोपहर एक बजे करीब मंडल अध्यक्ष और प्रभारियों संग पंचायत चुनाव और मिशन 2022 पर चर्चा करेंगे।

 संतोषी माता मंदिर से चांदी के पांच मुकुट चोरी, जांच में जुटी पुलिस

जेपी नड्डा अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार काशी आये हैं। इसके पहले लोकसभा चुनाव में वो काफी दिनों तक यहां रह कर कार्यकर्ताओं में जोश भी भरे थे। बूथ मैनेजमेंट को कैसे और मजबूत किया जाए, इसको लेकर टिप्स भी कार्यकर्ताओं को इस बार देंगे।

Exit mobile version