प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद के गुर्गे मोहम्मद नफीस उर्फ नफीस बिरयानी (Nafees Biryani) को प्रयागराज पुलिस ने 22 नवंबर की रात मुठभेड़ के बाद यहां गिरफ्तार कर लिया। प्रयागराज पुलिस ने बताया कि 22 नवंबर की रात दो बदमाशों ने मोटरसाइकिल पर जाते हुए जांच के दौरान नवाबगंज थाना अंतर्गत आनापुर चौकी के पास पुलिस बलों पर गोलीबारी की। बदमाशों का पीछा करने पर कुछ दूरी पर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी जबकि एक आरोपी भागने में कामयाब रहा। घायल बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम मोहम्मद नफीस उर्फ नफीस बिरयानी बताया।
उमेश पाल हत्याकांड में सह आरोपी मोहम्मद नफीस (Nafees Biryani) पर प्रयागराज पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस द्वारा आरोपी को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और विधिक कार्यवाही की जा रही है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक राजू पाल की हत्या मामले में मुख्य गवाह उमेश पाल की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या में इस्तेमाल की गई क्रेटा कार मोहम्मद नफीस की थी और वह काफी दिनों से फरार था।
बता दें कि पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बीते शनिवार 18 नवंबर को फरार चल रहे नफीस बिरयानी पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था। इसके बाद पुलिस टीम को अगस्त महीने में नफीस बिरयानी की लोकेशन दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में मिली थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वहां पर वह किसी महिला से मिलने गया था।
नफीस बिरयानी (Nafees Biryani) लगातार अपने ठिकाने और हुलिया बदल रहा था, जिसके चलते पुलिस अब तक उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी थी। हालांकि, पुलिस जब दिल्ली पहुंची तब वह फरार हो चुका था। लेकिन, बुधवार को मुठभेड़ के बाद प्रयागराज पुलिस ने नफीस बिरयानी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में अग्रिम विधि कार्रवाई कर रही है।
मनीष सिसोदिया की बढ़ी मुश्किलें, न्यायिक हिरासत 22 दिसंबर तक बढ़ी
माना जा रहा है कि नफीस बिरयानी के बाद अब उमेश पाल और दो सरकारी गनर शूटआउट केस में वांटेड 5-5 लाख के इनामी तीन शूटर्स बमबाज गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान की भी जल्द गिरफ्तारी हो सकती है। इसके अलावा मौत के घाट उतारे गए माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और अतीक के साथ ही मारे गए अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा की तलाश भी पुलिस तेज कर सकती है।
गौरतलब कि उमेश पाल शूटआउट केस में अभी भी कई नामजद आरोपी फरार चल रहे हैं, जिनकी पुलिस को तलाश है। ऐसे में माफिया अतीक अहमद के फाइनेंसर नफीस बिरयानी के गिरफ्तारी के बाद फरार चल रहे कुछ अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है।