Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नेतन्याहू राज खत्म, नफ्ताली बेनेट ने ली इजरायल के नये प्रधानमंत्री की शपथ

Naftali Bennett

Naftali Bennett

यामिना दक्षिणपंथी राजनीतिक गठबंधन के नेता नफ्ताली बेनेट ने रविवार को इजरायल के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। इसके साथ ही पिछले 12 वर्षाें से सत्ता में रहे निवर्तमान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी सत्ता से बेदखल हो गये।

इजरायली संसद ‘नेसेट’ ने कई वर्षाें की राजनीतिक अस्थिरता के बाद श्री नेतन्याहू के विरोधियों की ओर से गठित नयी गठबंधन सरकार के पक्ष में वोट किया है। गठबंधन यामिना के प्रमुख नफ्ताली बेनेट को पहले प्रधानमंत्री बनाया जायेगा और और लगभग दो वर्ष बाद इजरायल की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी येश अतिद के नेता यायर लैपिड उनकी जगह लेंगे।

पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़े, 25 दिन में पेट्रोल 6 रुपये से ज्यादा महंगा

संसद में हुए मतदान के दौरान नये समझौते के पक्ष में 60 सांसदों ने मत दिया जबकि 59 ने इसके खिलाफ वोट दिये।
इसके बाद मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा और इसके बाद पहली मंत्रिमंडल की बैठक होगी। इससे पहले, इजरायल के राष्ट्रपति रियुवेन रिवलिन ने इजरायल की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी येश अतिद के नेता यायर लैपिड को गठबंधन सरकार बनाने का जनादेश दिया

कार्यवाहक प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के मार्च के अनिर्णायक चुनावों के बाद जनादेश अर्जित करने में विफल रहने के बाद श्री लैपिड को सरकार बनाने का आमंत्रण दिया गया है।

Exit mobile version