बलरामपुर। तुलसीपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन व वर्तमान चेयरमैन पति सपा नेता फिरोज पप्पू की देर रात्रि अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही रात्रि में पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। घटना के बाद से नगर में एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
मिली सूचना के मुताबिक सपा नेता फिरोज पप्पू रात्रि में लखनऊ से वापस घर पहुंचे थे। घर के बाहर ही अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी। परिजन जब तक अस्पताल पहुंचाते उनकी मौत हो गई।
स्वास्थ्य अधीक्षक तुलसीपुर डॉ. सुमंत सिंह चौहान ने बताया कि गले पर गहरे घाव के निशान थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने पहुंच गहन पड़ताल की। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के सभी बिंदुओं से जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा।
महिला रिक्रूट दीक्षांत परेड में सीएम योगी बोले- दंगाग्रस्त यूपी को बनाया उत्तम प्रदेश
फिरोज पप्पू की हत्या की सूचना फैलते ही स्थानीय सपा, भाजपा व अन्य संगठनों के नेताओं ने दुख जताते हुए घटना की निंदा की है।