Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नेल आर्ट किट में शामिल करें ये चीजें, नाखूनों को मिलेगा स्टाइल

Nails

Nails

फैशन की परिभाषा और तरीका समय के साथ बदलता रहता है। महिलाओं को हमेशा फेशनेबल और आकर्षक दिखना अच्छा लगता है और वे इसके लिए अच्छे कपडे, लेटेस्ट हेयर स्टाइल जैसी चीजों का हमेशा ध्यान रखती हैं। इन दिनों महिलाओं के बीच नेल आर्ट (Nail Art) का काफी क्रेज है। जिस तरह महिलाएं अपनी स्किन या हेयर का ख्याल रखती हैं, ठीक उसी तरह नेल्स को खूबसूरत बनाने के लिए नेल आर्ट का सहारा लेती हैं। वे अपने नाखूनों (Nails) को तरह तरह के नेल आर्ट्स करके सजाती हैं। लेकिन हमेशा पार्लर जाकर नेल आर्ट करवाना महंगा पड़ता हैं, इसलिए आपके पास नेल आर्ट किट होना चाहिए जिसकी मदद से आप जब चाहे अपने नाखूनों का रूप संवार सकती हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपके नेल आर्ट (Nail Art) किट में किन चीजों का होना जरूरी हैं।

नेलपेंट रिमूवर

नये नेल आर्ट को बनाने के लिए पुराने वाले को हटाना भी जरूरी होता है। इसलिए इसके लिए अच्छी क्वालिटी का नेलपेंट रिमूवर रखें। जो नाखूनों की सेहत को नुकसान ना पहुंचाता हो। उम्मीद है कि नेल आर्ट के लिए ये टिप्स आपके काफी काम आएंगे।

डॉटिंग टूल

नेल पॉलिश मोटा होने के कारण आप उससे कोई छोटी डिजाईन नहीं बना सकते। डॉटिंग टूल से आप नाखूनों पर छोटे-छोटे बिंदु या किसी भी प्रकार के छोटे-छोटे डिज़ाइन बनाना सकते सकता है। इसकी निब आपको ब्रश से नेल पेंट लगाते समय होने वाले तनाव से भी निजात दिलाता है।

टोपकोट और बेसकोट

नेल आर्ट को करवाने से पहले अच्छी क्वालिटी और जल्दी सूखने वाला टोपकोट लगाना जरूरी हो गया है। आपको बता दें टोपकोट की मदद से आप अपने नाखूनों पर शाइन ला सकती है। अपने नेल्स के हिसाब से बेसकोट शामिल करें। आपके नाखूनों को अगर कैल्शियम की जरुरत है तो कैल्शियम बिल्डर की हेल्प लेनी चाहिए। इसके लिए नेल पेंट लगाने से पहले बेसकोट लगाना बिल्कुल नहीं भूलना चाहिए।

स्ट्रिपिंग टेप

मेनीक्योर के दौरान स्ट्रिपिंग टेप भी आपके बेहद काम आ सकती है। इस बेहद पतली स्ट्रिपिंग टेप की मदद से आप कई बेहतरीन डिजाइन सिर्फ कुछ ही सेकंड में आसानी से बना सकती हैं। इसके अलावा अगर आप बिना किसी गड़बड़ के ग्राफिक डिजाइन अपने नेल्स पर बनाना चाहती हैं तो ऐसे में कलरफुल स्ट्रिपिंग टेप का इस्तेमाल करना यकीनन अच्छा आईडिया है।

कैंची

नेल आर्ट में नाखूनों पर कई छोटी-छोटी चीजें लगाई जाती हैं। जिनकी मदद से अलग-अलग डिजाइन बनाए जाते हैं। इन छोटी-छोटी चीजों को काटने के लिए आपको एक धारदार और छोटी कैंची की जरूरत पड़ेगी। इसलिए इसे भी नेल आर्ट किट में जरूर शामिल करें।

टूथपिक

टूथपिक का यूज़ नाखूनों (Nails) पर अलग अलग तरह तरह की एसेसिरिज को लगाने के लिए किया जाता है। आपको बता दें नाखूनों पर एसेसिरिज लगाने के लिए टूथपिक का यूज़ करना बिलकुल सही है एसेसिरिज लगाने के लिए इसकी हेल्प से आप आसानी से एसेसिरिज लगा सकते है। इसके साथ ही यह डॉट बनाने में भी काफी अच्छा साबित होता है।

स्ट्रिपर ब्रश

स्ट्रिपर ब्रश भी मेनीक्योर के दौरान आपके लुक को एक प्रोफेशनल लुक दे सकता है। आप या तो किसी भी ब्यूटी स्टोर से स्ट्रिपर ब्रश ले सकती हैं या अपने नाखूनों पर थिन पेंट ब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह स्ट्रिपर ब्रश नेल्स पर पतली लाइन्स बनाने में आपकी मदद करेगा। हालांकि जब आप सकी मदद से नेल आर्ट बनाएं तो यह सुनिश्चित करें कि आप अपने ब्रश को यूज करने से पहले नेल पॉलिश रिमूवर से अच्छी तरह से साफ करें।

नेल पेंट करेक्शन पेन

जब आप शुरुवात में खुद से अपने नाखुनो पर नेल पेंट लगाएंगी तो गलतियाँ होना स्वाभाविक है। इन गलतियों से आपके नाख़ून का लुक ख़राब हो सकता है। नेल पेंट करेक्शन पेन गलतियों को सुधारने में मदद करेगा। इसकी पतली नोक नाखूनों के किनारों को फिनिशिंग देने में मदद करेगी।

ट्वीज़र

सुनने में आपको शायद अजीब लगे लेकिन घर पर नेल आर्ट करते समय ट्वीज़र आपके बेहद काम आ सकता है। अब आप सोचेंगी कि ट्वीजर का नेल आर्ट में क्या काम। दरअसल, इसकी मदद से आप नेल आर्ट के दौरान कुछ बेहद छोटे सामानों को आसानी से उठाकर अपने नेल्स पर यूज कर सकती हैं और नेल आर्ट डिजाइन को और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकती हैं। तो अब आप अगली बार जब भी नेल आर्ट के दौरान स्टड व अन्य चीजों को नेल्स पर यूज करना चाहें तो ऐसे में ट्वीज़र का इस्तेमाल करें।

Exit mobile version