आपकी खूबसूरती को बनाए रखने में शरीर का हर हिस्सा बहुत मायने रखता हैं जिसमें से एक हैं आपके नाखून (Nails)। खूबसूरत नाखून आपकी पर्सनैलिटी को भी निखारने का काम करते हैं। आप अपने नाखूनों को किस तरह पेश करते हैं यह बहुत मायने रखता हैं। ऐसे में आपको सबसे ज्यादा अपने नाखूनों को सही से काटने पर जोर देने की जरूरत होती हैं। लोग नाखूनों (Nails) को साफ रखने के लिए समय-समय पर इन्हें काटते रहते हैं, लेकिन कई बार इन्हें काटते समय कुछ गलतियां कर बैठते हैं जिसकी वजह से नाखूनों को परफेक्ट लुक नहीं मिल पाता हैं। हम आपको नाखून काटने से जुड़े कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जो इन्हें खूबसूरत बनाने का काम करेंगे। आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में…
ड्राई नेल्स (Nails) को काटने से बचें
ड्राइनेस के चलते नाखूनों को काटते समय सही शेप में लाना काफी मुश्किल होता है। इसलिए ड्राई नाखूनों को काटने से बचें। अगर आपके नाखून ज्यादा ड्राई हैं, तो काटने से पहले 2 मिनट तक गुनगुने पानी में नाखूनों को डुबोकर नरम कर लें। फिर इन्हें काटने पर अच्छा शेप आएगा।
डायरेक्ट न करें कटिंग
नेल्स कटिंग करते समय हम सीधे नेल कटर उठाते हैं और काटना शुरू कर देते हैं, लेकिन ये तरीका गलत है। आपको नेल्स की कटिंग करने से पहले उनकी ट्रिमिंग करनी चाहिए। जिससे आप इन नाखूनों को प्रॉपर आकार दे सकें। इसके अलावा आपको नाखूनों के किनारों को डायरेक्ट काटने की जगह धीरे-धीरे और रुक-रुक कर कट करना चाहिए।
फाइल करें नेल्स (Nails)
नाखून को काटने के बाद इन्हें फाइल करना ना भूलें। इस तरह आपके नाखून को एक फिनिशिंग टच मिलेगा साथ ही आप उन्हें मनचाहा शेप भी दे सकते हैं। अक्सर लोग हाथ के नाखून को काटने के बाद उसे फाइल कर लेते हैं लेकिन पैर के नाखून को इग्नोर कर देते हैं। ऐसा ना करें पैर के नाखून को भी जरूर काट लें।
अलग-अलग आकार देने से बचें
आजकल लोग अपने नाखूनों को अलग-अलग शेप में देखना पसंद करते हैं। लेकिन इसका असर आपके नेल्स की कमजोरी पर पड़ता है, इस कारण इन्हें ज्यादा शार्प आकार देने से बचना चाहिए। नाखूनों को खूबसूरत और हेल्दी रखने के लिए आपको हमेशा एक छोर से दूसरे छोर तक ट्रिम करना चाहिए, इसके अलावा कोनों को गोलाई से कट करना चाहिए।
क्यूटिकल्स की करें सुरक्षा
नाखून काटते समय कुछ लोग नाखूनों को साफ करते-करते इसके ऊपर की पतली चमड़ी यानी क्यूटिकल्स को भी काट देते हैं। मगर, क्यूटिकल्स नाखूनों को बैक्टीरिया फ्री रखकर इन्हें जड़ से मजबूत करने का काम करते हैं। इसलिए नाखून काटते समय क्यूटिकल्स को न काटें।
हाथों पर लगाएं मॉइस्चराइजर
एक बार नाखून काट लें तो हाथों को धुलकर अच्छी तरह पोछें और हाथों में मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं। आप चाहें तो इसी से नाखूनों के बगल में थोड़ी सी मसाज जरूर कर लें। इससे वहां खून का बहाव तेज होगा। अब आप चाहे तो पसंदीदा नेल पेंट लगा सकते हैं।
टूल्स को किसी के साथ न करें शेयर
हमें किसी दूसरे का नेलकटर यूज करने से बचना चाहिए, ताकि आपकी नेल्स में बैक्टीरिया या स्किन प्रॉब्लम्स के फैलने का खतरा कम रहे। इसके अलावा नेल कटर को यूज करने के बाद हमेशा इन्हें कीटाणुरहित जरूर करना चाहिए।