नैनीताल बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश पंत के नेतृत्व में बैंक के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री से बैंक के व्यवसाय में यथासंभव सहयोग करने की मांग की गई।
इस दौरान पंत ने मुख्यमंत्री को बताया कि 31 जुलाई, 1922 को भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत एवं कुछ अन्य सहयोगियों द्वारा नैनीताल में स्थापित नैनीताल बैंक प्रदेश का एक मात्र प्रगतिशील अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक है जो अपनी 96 शाखाओ के माध्यम से केंद्र एवं उत्तराखंड राज्य की अनेकों सरकारी योजनाओ एवं कार्यक्रमों के माध्यम से हजारों लाभार्थियों को ऋण सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है।
भीड़ द्वारा की गयी हिंसा एवं हत्या की घटनाएं जघन्य अपराध : डीजीपी मुकुल
साथ ही प्रदेश के सर्वांगीण विकास हेतु प्रदेश के औद्योगिक विकास हेतु भी कार्य कर रहा है और अनेक योजनाओं के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अनेक अवसर भी प्रदान करता है।
प्रतिनिधि मण्डल में बैंक के देहरादून क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रमुख अजय सेठ एवं वरिष्ठ प्रबंधक मार्केटिंग दिगंबर कठैत भी शामिल रहे।