नई दिल्ली। नैनीताल बैंक (Nainital Bank) ने नैनीताल बैंक (Nainital Bank) की आधिकारिक वेबसाइट nainitalbank.co.in पर मैनेजमेंट ट्रेनी(MT) और क्लर्क (clerk) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (admit card) जारी कर दिया है।
नैनीताल बैंक के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर से मिलकर की सहयोग की अपील
पंजीकृत उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक बैंक की वेबसाइट nainitalbank.co.in से अपने पंजीकरण संख्या / रोल नंबर / जन्म तिथि / पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करके डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा नोटिस के अनुसार, ‘(MT) और क्लर्क के पद के लिए परीक्षा मार्च 2022 में संभावित रूप से है। मैनेजमेंट ट्रेनी के पद के लिए भर्तियों की संख्या 50 है और क्लर्क के पद के लिए भर्तियों की संख्या 50 है।
बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली भर्ती, कैसे करें आवेदन?
-डायरेक्ट एडमिट कार्ड (admit card) डाउनलोड करने के लिए यहां करें क्लिक
ऐसे करें डाउनलोड-
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nainitalbank.co.in पर जाएं।
स्टेप 2– “recruitment click on downloading call letter for the post of MTs and clerks” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3– ” Registration number/ Roll number/Date of birth” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4- मांगी गई जानकारी करें।
स्टेप 5– एडमिट कार्ड(admit card) यहां से डाउनलोड करें।
स्टेप 6– भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।