सोशल मीडिया पर कंगना रनौत की मिमिक्री करने वाली आर्टिस्ट नजमा आपी उर्फ सलोनी गौर ने एक बार फिर एक्ट्रेस पर निशाना साधा है। दरअसल, रिहाना और ग्रेटी थनबर्ग के किसान आंदोलन के सपोर्ट में ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ चुका है। कंगना ने जिस तरह रिहाना के ट्वीट पर रिप्लाई किया, वह चर्चा का विषय बन चुका है।
हाल ही में नजमा आपी ने कंगना पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, “बेचारी कंगना अकेले किस- किस को रिप्लाई करेगी। बस करो अमेरिकियों।” मालूम हो कि रिहाना ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं? रिहाना ने इसके साथ फार्मर्स प्रोटेस्ट हैशटैक का भी इस्तेमाल किया।
Bechari Kangana akele kis kisko reply karegi, bas karo Amreekiyon
— Saloni Gaur (@salonayyy) February 2, 2021
रिहाना के ट्वीट पर कंगना रनौत ने जवाब देते हुए लिखा कि कोई भी बात इसलिए नहीं कर रहा है क्योंकि ये किसान नहीं, आतंकवादी हैं। जो भारत को बांटना चाहते हैं ताकि चीन हमारे देश पर कब्जा कर ले और यूएसए जैसी चाइनीज कॉलोनी बना दे। शांति से बैठो बेवकूफ। हम तुम्हारे जैसे मूर्ख नहीं है जो अपने देश को बेच दें।
पॉर्नस्टार मिया खलीफा ने किया किसान आंदोलन को समर्थन, ट्वीट कर कही ये बात
अकाउंटेंट मोनिका और वेयरहाउस सुपरवाइजर रोनाल्ड के घर 20 फरवरी, 1988 को पैदा हुईं रिहाना के पैरेंट्स तभी अलग हो गए थे, जब वह महज 14 साल की थीं। साधारण परिवार और फिर पैरेंट्स के डिवोर्स से रिहाना की जिंदगी पर बड़ा असर पड़ा था। हालांकि जब वह 15 साल की थीं तो प्रोड्यूसर इवान रोजर्स की ओर से लिए जा रहे ऑडिशन में पहुंची थीं।
यह उनकी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट था और वह पॉपस्टार के तौर पर दुनिया में छा गईं। रोजर्स ने रिहाना के ऑडिशन में आने के किस्से को याद करते हुए बताया था, ‘जब वह कमरे के अंदर आईं तो ऐसा लग रहा था कि जैसे दो अन्य लड़कियों का वजूद ही नहीं है।’