प्रयागराज। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लूलू मॉल (Lulu Mall) में नमाज (Namaz) पढ़ने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि ताजा मामला प्रयागराज जिले से सामने आया है। यहां प्रयागराज रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर नमाज (Namaz) पढ़ने का वीडियो सामने आया है।
बताया जा रहा है कि महानंदा एक्सप्रेस से नाबालिग बच्चों को ले जा रहे लोगों को आरपीएफ ने पकड़ा था। बाल कल्याण समिति बच्चों से पूछताछ कर ही रही थी कि बच्चों को ले जा रहे लोग वेटिंग रूम में नमाज (Namaz ) पढ़ने लगे। इस दरौन वेटिंग रूम में मौजूद किसी शख्स ने इनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
बता दें, कुछ लोग बिहार के खगड़िया और सहरसा जिले से 15 नाबालिग बच्चों को महानंदा एक्सप्रेस से फतेहपुर ले जा रहे थे। ‘बचपन बचाओ आंदोलन’ संस्था की सूचना पर प्रयागराज जंक्शन पर आरपीएफ ने बच्चों सहित सभी लोगों को ट्रेन से उतार लिया। ये सभी ट्रेन के जनरल कोच में बैठे हुए थे। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि वह फतेहपुर के जामिया दारे अरकम मोहम्मदपुर गौंती के मदरसे में जुड़े हैं। वहीं पर इन बच्चों को ले जा रहे थे। वहां इन बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाती।
LuLu Mall में फिर पढ़ी गई नमाज, हिंदू संगठन बोले- मॉल नहीं मस्जिद है
सूचना पर पहुंची बाल कल्याण समिति जब बच्चों से पूछताछ कर रही थी, तभी फतेहपुर के मदरसे से जुड़े लोग वेटिंग रूम में नजाम पढ़ने लगे। आरपीएफ ने वेटिंग रूम में नमाज पढ़ने से किसी को रोका नहीं। इस दौरान किसी ने इनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा ने बताया कि बच्चों को ले जा रहे मौलाना से पूछताछ की गई है। इनमें से छह बच्चे दिल्ली मजदूरी के लिए ले जाए जा रहे थे। सभी बच्चों को बाल सुधार गृह भेजा गया है। परिजनों के आने पर बच्चों को उनके सुपुर्द किया जाएगा। वहीं आरपीएफ ने बताया कि बच्चों को बिहार से फतेहपुर और दिल्ली ले जाया जा रहा था। मौलाना को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।