Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Aadhaar Card में गलत हो गया है नाम और पता, तो घर बैठे ऐसे करें ठीक

Aadhaar Card

Aadhaar Card

आज आधार कार्ड  हर भारतीय के जीवन का अहम डॉक्यूमेंट बन गया है। यही वजह है की आधार में आपकी हर जानकारी सही होना बहुत महत्वपूर्ण हो गया है।

आधार में जिन डिटेल्स का सही होना बहुत जरूरी है वह आपका नाम और एड्रेस, ऐसे में अगर आपके आधार में कोई गलती हो गई है तो आप इसे घर बैठे ठीक कर सकते हैं। UIDAI ने गलती को सही करने के प्रोसेस को बहुत ही आसान बना दिया है। चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप खुद घर बैठे अपने आधार में अपना नाम और पता सही कर सकते हैं।

Aadhaar में नाम बदलने का प्रोसेस 

  1. इसके लिए सबसे पहले uidai.gov.in वेबसाइट को ओपन कर लें।
  2. होमपेज पर आपको सबसे पहले MY Aadhaar ऑप्शन नजर आएगा। यहां क्लिक कर दें।
  3. अब Update Your Aadhaar सेक्शन में पहुंचे, यहां आपको Update your Demographics Data Online का ऑपशन दिखेगा जिसे क्लिक करें।
  4. इसपर क्लिक करते ही आप UIDAI की सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट ssup.uidai.gov.in पर पहुंचेंगे।
  5. आपको अब अपने 12 डिजिट आधार नंबर से लॉग-इन करने की जरूरत है। इसके बाद स्क्रीन पर दिए गए कैप्चे को भर दें और सेंड OTP पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।
  6. OTP डालने के बाद अगले स्टेप्स में आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको अपनी पर्सनल डीटेल्स, जैसे अपना पता, जन्म तिथि, नाम और लिंग सहित दूसरी कई और जानकारी भरनी होगी।
  7. अब आपको उस सेक्शन को चुनने की आवश्‍यकता है, जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं। यानी अब आपके सामने नाम, जन्म तिथि, पता बदलें करने के ऑप्शन होंगे। यदि आप नाम बदलना चाहते हैं तो आप अपडेट नेम पर क्लिक कर दें।
  8. नाम को अपडेट करने के लिए आपके पास एक आईडी प्रूफ होना जरूरी है। आईडी प्रूफ के तौर पर आप पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड अपलोड करने का काम करें।
  9. सभी डीटेल भरने के बाद आपके नंबर पर एक वेरिफिकेशन ओटीपी पहुंच जाएगा और उसे आपको वेरीफाई करने की जरूरत होगी। इसके बाद सेव चेंज कर दें।

Aadhaar Card में पता बदलने का प्रोसेस 

>> आधार में पता बदलने के लिए resident.uidai.gov.in पर जाएं और Aadhaar Update Section में दिए गए ‘Request Aadhaar Validation Letter’ पर क्लिक करें।

>> इसके बाद सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल (SSUP) ओपन हो जाएगा।

>> अपने 12 अंकों के आधार नंबर के जरिए लॉगिन करें।

>> आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए एक लिंक मिलेगा।

बसपा सुप्रीमो मायावती की मां का निधन, 92 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

>> OTP और captcha डालकर वेरिफाई करने।

>> अब SRN के जरिए लॉग इन करें। सबमिट होने के बाद आपको एक लेटर मिलेगा।

>> इसके बाद आपको दोबारा UIDAI की वेबसाइट पर जाकर ‘Proceed to Update Address’ पर क्लिक करना होगा। और Update Address via Secret Code का विकल्प चुनना होगा।

>> ‘सीक्रेट कोड’ दर्ज करने के बाद नए एड्रेस को चेक करके Submit पर क्लिक कर दें। अब स्क्रीन पर आने वाले ‘अपडेट रिक्वेस्ट नंबर’ (URN) को नोट करके रख लें।

Exit mobile version