Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Nameplate Controversy: कपिल सिब्बल ने योगी सरकार पर बोला हमला, बोले- क्या यह है ‘विकसित’ भारत

Nameplate Controversy

Nameplate Controversy

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्गों पर खाद्य पदार्थों की दुकानों पर ‘नेमप्लेट’ (Nameplate) लगाने के निर्देश के बाद सियासी सरगर्मी ​बढ़ गयी है। सीएम योगी (CM Yogi) के इस फैसले के बाद विपक्षी दल के नेता इसको लेकर निशाना साधा जा रहा है। योगी सरकार के इस फैसले पर कपिब्ल सिब्बल (Kapil Sibal)ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, विभाजनकारी एजेंडे से देश बंटेगा।

कपिल सिब्बल ने एक्स पर लिखा कि, यूपी में सड़क किनारे ठेलों और भोजनालयों को मालिकों के नाम प्रदर्शित (Nameplate) करने का निर्देश दिया गया है। क्या यह ‘विकसित भारत’ का रास्ता। विभाजनकारी एजेंडे से देश बंटेगा।

सीएम योगी का बड़ा फैसला, कांवड़ रूटों पर दुकानों पर लिखने होंगे मालिकों के नाम

एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘यूपी के कांवड़ मार्गों पर खौफ, यह भारतीय मुसलमानों के प्रति नफरत की वास्तविकता है। इस नफरत का श्रेय राजनीतिक दलों/हिंदूवादी नेताओं और तथाकथित धर्मनिरपेक्ष पार्टियों को जाता है।

Exit mobile version