Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भाजपा कोर कमेटी की बैठक में तय हुआ MLC प्रत्याशियों के नाम

लखनऊ। उप्र में बड़ी जीत मिलने के बाद दिल्ली में केन्द्रीय नेताओं से मुलाकात कर लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी कोर कमेटी बैठक (bjp core committee) हुई। बैठक में प्रदेश की 35 एमएलसी सीटों पर उम्मीदवार (MLC Candidates) उतारने पर विचार विमर्श हुआ। प्रत्याशियों के नाम पर विस्तृत चर्चा के बार करीब-करीब नाम तय कर लिए गये हैं। उम्मीदवारों की घोषणा बाकी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को उनके सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर बैठक हुई। इस बैठक में उप्र भाजपा के प्रभारी राधा मोहन सिंह, केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल मौजूद रहे।

इस महत्वपूर्ण बैठक में जिलों से आए संभावित नामों के पैनल पर चर्चा की गयी। सूत्रों के मुताबिक सभी सीटों के लिए उम्मीदारों के नाम पर सहमति बन गयी है। केवल घोषणा बाकी है।

BJP का बड़ा ऐलान, विधानसभा चुनाव हारने वालों नहीं मिलेगा MLC का टिकट

उप्र विधानसभा चुनाव के दौरान दूसरे दलों से नौ विधान परिषद सदस्यों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। उनमें गौतमबुद्धनगर के नरेन्द्र सिंह भाटी, गोरखपुर से सीपी चंद्र, बलिया से रविशंकर सिंह, जालौन से रमा निरंजन, सुल्तानपुर से शैलेन्द्र सिंह, रामपुर से घनश्याम लोधी, हमीरपुर से रमेश मिश्रा और वाराणसी से शतरुद्र प्रकाश का नाम शामिल है। यह सभी आठ एमएलसी सपा छोड़कर भाजपा में आए हैं।

विधानसभा चुनाव के बाद अब MLC चुनाव की बारी, 15 मार्च से नामांकन

इनके अलावा शामली/गाजियाबाद क्षेत्र से बसपा के एमएलसी सुरेश कश्यप हैं। बताया जा रहा है कि लगभग इन सभी चेहरों को भाजपा मौका देने जा रही है। दरअसल भाजपा ने विधानसभा चुनाव जीतने के बाद 2024 के लोकसभा चुनाव के हिसाब से रणनीति बनाकर काम शुरू कर दिया है। योगी सरकार-2 के मंत्रिमण्डल से लेकर विधान परिषद की इन 35 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा में भी वह रणनीति देखने को मिलेगी। भाजपा जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा करेगी। इन सीटों पर 15 मार्च से नामांकन शुरू होगा।

Exit mobile version