Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नाना पटोले बोले- अमिताभ व अक्षय अब पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों पर क्यूं हैं मौन? कही ये बड़ी बात

पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों पर क्यूं हैं मौन? Why is silence on the increased prices of petrol and diesel?

पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों पर क्यूं हैं मौन?

मुंबई। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले में पेट्रोलियम मूल्यवृद्धि को लेकर गुरुवार को सिने अभिनेताओं पर निशाना साधा है। खासकर उन्होंनेअमिताभ बच्चन व अक्षय कुमार से सवाल किया कि क्या आप मोदी सरकार के दबाव में हैं?

ये लोग जनता के पक्ष में नहीं बोलते हैं, जबकि वह उनकी मूवी के टिकट खरीदकर देखती है। उन्होंने चेतावनी दी कि इनकी फिल्में महाराष्ट्र में नहीं देखी जाएंगी न ही शूटिंग हो सकेगी। पटोले ने यह भी कहा कि यह कोई धमकी नहीं है, लोकतंत्र के लिए ऐसा किया जाएगा, आप जनता के नायक हैं और आपकी यह जिम्मेदारी है।

उन्नाव केस : दोनों लड़कियों के शरीर में जहरीला पदार्थ मिलने की पुष्टि

नाना पटोले ने आगे कहा कि संप्रग सरकार के दौरान प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने तेल की कीमतें कम रखीं, जबकि विश्व बाजार में कच्चे तेल के दाम उछाल पर थे। तब अमिताभ बच्चन व अक्षय कुमार ने ट्वीट कर तेल 5-10 रुपये लीटर बेचने की मांग की थी। अब मोदी सरकार जिस तरह से कीमतें बढ़ा रही है तो ये लोग ट्वीट क्यों नहीं कर रहे?

Exit mobile version