प्रयागराज। लखनऊ के कालीदास मार्ग (Kalidas Marg) पर कई बंगले हैं, जिनमें मंत्रीगण और 5 कालीदास मार्ग पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) रहते हैं। लेकिन मुख्यमंत्री के बगल वाले बंगला नंबर 6 को भूतहा कहा जाता था।
जिसमें रहने से मंत्रियों को डर लगता था, उस बंगले में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी (Nand Gopal Nandi) न सिर्फ 5 साल का कार्यकाल बिताया, बल्कि एक बार फिर चुनाव जीतकर विधायक बने हैं और योगी सरकार में दोबारा मंत्री बनने जा रहे हैं।
लोगों के आशियाने के सपने को पूरा कर रही मोदी और योगी सरकार : नन्दी
कहा जाता है कि इस बंगले में रहने वाला कोई भी विधायक दोबारा विधानसभा में नहीं पहुंच पाता। जानकारी के मुताबिक, जो भी बड़े और दिग्गज चेहरे इस बंगले में रहे, उनका राजनीतिक ग्राफ गिरता चला गया। चाहे वह अमर सिंह हों, आशु मलिक हों, चाहे वकार अहमद शाह सहित तमाम ऐसे नेता हैं जो जीत के बाद यहां रहने आए। लेकिन समय के साथ उनका ग्राफ ऊपर जाने की जगह जमीन की ओर बढ़ने लगा।
जीत दर्ज कर लखनऊ पहुंचे नन्दी, सीएम योगी से मुलाकात कर दी बधाई
कई सालों से राजनीति के एक मिथक के चलते सीएम आवास के बगल वाले बंगला नंबर-6 में कोई रहना नहीं चाहता था। वजह साफ थी, इस बंगले को दशकों से ’अशुभ’ कहा जाता है। लेकिन इस बार के चुनावों में कई मिथकों के साथ-साथ यह मिथक भी टूट गया है। दरअसल, इस बंगले में रहने वाले कबीना मंत्री नंद गोपाल नंदी ने दोबारा जीत का परचम लहराया है।
नंद गोपाल नंदी की बदौलत टूटा मिथक
जब 2017 में उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आई, तो यह बंगला नंद गोपाल नंदी को अलॉट किया गया। योगी के मंत्री नंदी ने कई सालों बाद इस मिथक को तोड़ दिया है और बंगले को ’अशुभ’ से ‘सामान्य’ की कैटेगरी में लेकर आए हैं।